बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चखहमिद में बिहार सरकार द्वारा नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की ओर से 8:00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई।
इस अवसर पर स्कूल आने पर बच्चों को समझाया गया कि अपने माता-पिता ,चाचा ,फूफा अनेक को नशा मुक्त होने के लिए अनुरोध करें। और बीड़ी ,सिगरेट, गुटका, शराब व तंबाकू के सेवन करने वालों से दूर रहने के लिए समझाया गया और उन्हें कैसे नशा मुक्त कराया जा सकता है उसके बारे में बताया गया।
यह बात शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को कहा।
इस अवसर पर एमएम रहमानी, कमल अंसारी शिक्षक, तरन्नुम नाज, सलमा आगा अनेक शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने जुलूस में भाग लेकर समाज को नशा मुक्त बनाने के सोच को बढ़ावा दिया।



