Fri. Jul 18th, 2025

संविधान दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम, कर्मियों ने लिया संविधान के विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिज्ञा 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में संविधान दिवस 2022 का आयोजन किया गया। टाउनशिप स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर उन्होने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा भारत को एक सूत्र में पिरोने और सरकार तथा नागरिकों का मार्गदर्शन करने वाले संविधान का निर्माण करने के लिए डॉ अंबेडकर के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), श्री आर के सिंह, समादेष्टा, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के डीजीएस, श्री रजनीश रंजन, ऑफिसर असोसिएशन के सचिव, श्री विनोद कुमार एवं सीईसी श्री पीयूष राय, अन्य वरिष्ठ कर्मचारिगण, डीजीआर और सीआईएसएफ़ जवान उपस्थित थे।

 

इसके पश्चात विभागाध्यक्ष द्वारा अधिगम एवं विकास केंद्र, फायर स्टेशन तथा प्लांट एरिया में भी कर्मचारियों के समक्ष उद्देशिका का वाचन किया गया। सभी कर्मचारियों ने भारत के संविधान की उद्देशिका में दिये गए विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली ।

इससे पूर्व अधिगम एवं विकास केंद्र में युवा कर्मचारियों के लिए मौलिक कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें युवा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed