वीरपुर/बेगूसराय/ संवाददाता।।
गुरुवार को प्रखंड कृषि कार्यालय वीरपुर में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने की।
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि बैठक में सरकार की जीरो टालरेंस नीति की जानकारी दी गई। इसके अलावा उचित मूल्य पर खाद की बिक्री, मूल्य तालिका उपलब्ध कराने सहित कई बिंदुओं की जानकारी सदस्यों को दी गई ।
सदस्यों ने खाद आवंटन के प्रति उपलब्ध कराने की मांग की। बीएओ ने बताया कि खुदरा विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचने पर कार्रवाई की जाएगी। खाद के साथ टैगिंग कर कोई अन्य उत्पाद दुकानदार नहीं बेचेगें।
शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश पासवान ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार , जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ,कृषि समन्वयक मनीष कुमार, आलोक कुमार, किसान सलाहकार समेत कृषि विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।