बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला पूर्व सैनिक संघ ने बेगूसराय के सांसद और मंत्री को ज्ञापन दे अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया।
सांसद श्री सिंह ने ज्ञापन को संज्ञान में लिया और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर निवेदन किया कि जबतक ECHS पॉलीक्लिनिक बेगूसराय में नहीं खुलता तब तक ग्लोकल, निरामया हॉस्पिटल, अमृत जीवन हॉस्पिटल को इंपेनल्ड किया जाय।
आपको बता दूं कि निरामया हॉस्पिटल में कई वर्षों से पूर्व सैनिकों को मुफ्त ओपीडी इलाज किया जा रहा है और लगातार होता रहेगा। ऐसा निरामय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा है।
पूर्व सैनिक विजय सिंह जो बीजेपी के मंडल मंत्री भी थे की हत्या के उपरांत मंत्री गिरिराज सिंह सोनापुर आए थे। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने सोनापुर डीह में गिरिराज सिंह को खेद भरे लहजे में निवेदन कर कहा आप हमारे गार्जियन हैं, आपको नही बोलूंगा तो किनको बोलूँगा। कई पत्र सैनिक संघ ने आपको दिया। मगर जिले के सैनिकों को कुछ मिला नही।
उन लोगों ने कहा कि सैकड़ो लोगों के बीच जिले के पूर्व सैनिक मासिक बैठक में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक पर जवाब मांगते हैं तब हम लोग कुछ भी बताने में असमर्थ हो जाते हैं। इस वक्तब्य पर माननीय सांसद गिरिराज ने आवेश में कहा कि जिस दिन मासिक बैठक कीजिएगा मुझे कहिएगा मैं आपके मासिक बैठक में आऊंगा और जिले के पूर्व सैनिकों को मैं कहूंगा कि बाधाएं कहां है। ईसीएचएस क्यों नहीं बेगूसराय में खुल रहा है मैं कहूंगा आप मत परेशान हो।
श्रीमान सांसद ने राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इंपैनल हॉस्पिटल की बात कही है। इस पंचवर्षीय में बेगूसराय को ये तोहफा मिल जाए तो अति उत्तम होगा इसके लिए माननीय सांसद को कोटि कोटि आभार पूर्व सैनिक संघ देगा।