बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के द्वारा 05 महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई गई। जिसमें सिक्खों के गुरु नानक जी की 553 वीं जयंती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 194 वीं, केशव चंद्र सेन की 184वीं, बटेश्वर दत्त की 112वी, लौह महिला इंदिरा गांधी की 105 वीं और विश्व विजेता कुश्ती के दारा सिंह की 94 वीं जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई।
कार्यक्रम शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय सर्वोदय नगर सभागार में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने की, जबकि संचालन शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन करते हुए शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 1857 के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मी बाई आयरन लेडी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी तथा कुश्ती विजेता दारा सिंह, केशव चंद्र सेन समाज सुधारक, बटेश्वर दत्त की जयंती एक साथ मनाई जा रही है।
इस अवसर पर साहित्यकार चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा की अंग्रेज के विरोध रण क्षेत्र में अपने प्राणों की आहुति देने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने जो राष्ट्र की समर्पित भाव से सेवा की वह अविस्मरणीय रहेगा । वही दारा सिंह कुश्ती तथा सिनेमा जगत में देश का नाम ऊंचा किया। ऐसे पांचों महापुरुषों को मेरा सत सत नमन।
दधीचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा की महारानी लक्ष्मी बाई भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बढ़-चढ़कर अंग्रेजी सेना को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं श्री मती इंद्रा गाँधी देश की लोह पुरुष महिला के नाम से जाने जाते हैं। ऐसे पांचो महापुरुष को सत सत नमन।
इस अवसर पर शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा की भारत के पांच महापुरुषों की जयंती उत्सव समिति कार्यालय में मनाई गई, जिसने सिक्खों के गुरु गुरु नानक जी, भारत की महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जो की भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। झांसी की रानी, विश्व विजेता दारा सिंह कुश्ती के विश्व विजेता थे। ऐसे पांच महापुरुषों को मेरा शत शत नमन।
इस अवसर पर रविशंकर पोदार गांधी भाजपा नेता ने कहा कि लक्ष्मी बाई अल्पायु में जो राष्ट्र की सेवा की ।इसके लिए देश सदा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने देश की आजादी में राष्ट्र की सेवा की। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।
इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन में सुनीता देवी महिला सेल सचिव ने कहा कि आज पांच महापुरुषों की जयंती के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसमें झांसी की रानी , बटेश्वर दत्त,इंदिरा गांधी, दारा सिंह और केशव चंद्र सेन वैसे महापुरुषों को शत-शत नमन। आए हुए तमाम अतिथि गण को मेरा प्रणाम।
इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता, राजा कुमार,पूजा कुमारी, ललिता देवी, छात्र नेता अनिकेत कुमार पाठक, खुशी कुमारी, आंचल कुमारी, ज्ञान चंद्र पाठक, अनेकों ने पांच महापुरुषों की तैल्यचित्त पर माल्यार्पण की।