Wed. Feb 12th, 2025

20 नवंबर को बेगूसराय में होगा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, निबंधित प्रतिभागी ही ले सकेंगे भाग

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्त अभियान को गति देने के उद्येश्य से 20 नवंबर, 2022 (रविवार) को प्रस्तावित हाफ मैराथन के सफल आयोजन हेतु आज समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक निर्णय लिए गए।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) मो. जमाल मुस्तफा, प्रभारी जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, बेगूसराय श्री भुवन कुमार, एनसीडीओ डॉ. संजय कुमार, निरीक्षक मद्य निषेध श्री प्राणेश कुमार, एनसीसी प्रभारी श्री राजेश रंजन, शारीरिक शिक्षक-सह-जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री रंधीर कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री गौरव आनंद एवं शारीरिक शिक्षक श्री कन्हैया कुमार मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा  हाफ मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को गति देने के साथ ही प्रतिभागियों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का संवर्द्धन किया जाना है। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन दिनांक 20 नवंबर, 2022 (रविवार) को दो श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम श्रेणी अंतर्गत 5 किलोमीटर तक के दौड़ में 16 वर्ष या उससे कम उम्र के बालक एवं बालिका तथा द्वितीय श्रेणी अंतर्गत 10 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

प्रावधानानुरूप, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता यथा धावक एवं धाविका को 5000-5000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 3000-3000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 2000-2000 रूपये का पुरस्कार दिए जाने के साथ ही प्रतियोगिता में चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविकाओं को भी 1000-1000 रूपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक-शूट भी प्रदान किया जाएगा।

हाफ मैराथन में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना निबंधन कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक कार्यालय, बेगूसराय में शनिवार 12 नवंबर, 2022 से 19 नवंबर, 2022 को अप. 2 बजे तक करा सकते हैं।

निबंधन के दौरान प्रथम श्रेणी में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को विद्यालय का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जबकि दूसरे श्रेणी के इच्छुक प्रतिभागी आधार कार्ड अथवा अन्य कोई भी पहचान पत्र ला सकते हैं। मैराथन में भाग लेने अथवा निबंधन के संबंध में विशेष जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 9798904059 पर संपर्क किया जा सकता है।

हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में मैराथन हेतु रूट एवं समय निर्धारण, प्रतिभागियों के लिए पानी/ग्लूकोज एवं अल्पाहार की व्यवस्था, टी-शर्ट/कैप, सुरक्षा-व्यवस्था हेतु पुलिस बलों की तैनाती, चिकित्सा टीम की प्रतिनियुक्ति एवं एंबुलेंस की तैनाती, एनसीसी एवं एनएसएस के वॉलिंयटियर की प्रतिनियुक्ति, पुरस्कार वितरण से संबंधित मामलों, प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्टार्टिंग प्वाइंट एवं फिनिशिंग प्वाइंट आदि पर किए जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हाफ मैराथन के आयोजन स्थल, समय एवं रूट निर्धारण के संबंध में संक्षिप्त विवरणी निम्न प्रकार से है-

श्रेणी एवं दूरी लिंग प्रारंभ होने का समय हाफ मैराथन हेतु प्रस्ताविट रूट
प्रथम (5 KM) बालक पूर्वा. 07:00 बजे से गांधी स्टेडियम-कचहरी रोड-ट्रैफिक चौक-पावर हाउस चौक-हर हर महादेव चौक-पावर हाउस चौक-ट्रैफिक चौक-कचहरी रोड-गांधी स्टेडियम।

छात्राएं पूर्वा. 07:15 बजे से
गांधी स्टेडियम-कचहरी रोड-ट्रैफिक चौक-पावर हाउस चौक-हर हर महादेव चौक-पावर हाउस चौक- ट्रैफिक चौक-कचहरी रोड-गांधी स्टेडियम।

द्वितीय (10 KM) पुरूष पूर्वा. 07:45 बजे से उलाव हवाई अड्डा परिसर-कपस्या चौक-हर हर महादेव चौक-पावर हाउस चौक-ट्रैफिक चौक-कचहरी रोड-गांधी स्टेडियम।
महिला पूर्वा. 07:45 बजे से।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed