Fri. Jul 18th, 2025

गढ़हरा हॉल्ट पर कमला गंगा फ़ास्ट पैसेंजर ट्रैन की ठहराव पर रोक लगने से स्थानीय लोगों में उबाल

गढ़हरा बेगूसराय, (रवि शंकर झा)।।

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत गढ़हरा यार्ड के समीप बरौनी सिमरिया रेलखंड के मध्य स्थित गढ़हरा हॉल्ट पर 10 दिन पूर्व से कमला गंगा फ़ास्ट पैसेंजर ट्रैन के ठहराव पर रेलवे द्वारा पाबंदी लगा दी गयी। जिससे स्थानीय लोग समेत आसपास के गाँव के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है।

मालूम हो कि इससे करीब दस गांव के एक लाख आबादी प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कोशी एक्सप्रेस एवं राज्यरानी एक्सप्रेस का लिखित ठहराव न्यू बरौनी स्टेशन पर नही दिया गया है, जिससे आसपास के गाँव के लोगों को कमला गंगा पैसेंजर ट्रेन से पटना तक जाने में काफी सुविधा होती थी। खासकर छोटे-बड़े कारोबारियों को भी इस ट्रैन से फायदा होता था।

बताते चले कि गढ़हरा रेलवे स्टेशन उत्तर बिहार का एक ऐसा स्टेशन था जहाँ से चीन और पाकिस्तान के युद्ध के समय भारतीयों सैनिकों की टुकड़ी, भोजन व्यवस्था एवं हथियार गढ़हरा से ही जाती थी। आज उसी गढ़हरा को नेस्तनाबूद किया जा रहा है।

वहीं समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा,लालबहादुर महतो, राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोग तो कोशी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे। लेकिन दोनों ट्रैन की ठहराव तो दूर जाए उसके बदले में रेलवे द्वारा कमला गंगा पैसेंजर को भी गढ़हरा हॉल्ट पर ठहराव होने से रोक लगा दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण विषय बन गया।

उन्होंने कहा रेल क्षेत्र में गढ़हरा का स्थान एशिया में प्रसिद्ध रहा है। लेकिन 1985 के बाद गढ़हरा की उपेक्षाएं बढ़ती जा रही है। इसे स्थानीय लोग बर्दास्त नहीं करेंगे। इसके लिए आंदोलन जरूरी है।

वहीं पूर्व मुखिया गोपीनाथ साह ने कहा कि गढ़हरा हॉल्ट पर गाड़ियों का ठहराव और टिकट काउंटर होना अति आवश्यक है। इसके लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉल्ट पर टिकट नही मिलने से लोगों को काफी मसक्कत झेलना पड़ता है। वहीं टिकट लेने के लिये बरौनी जाना पड़ता है।

समाजसेवी सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि गढ़हरा को प्रारंभ से ही राज्य अथवा केंद्रीय सुविधा से दूर रखा जा रहा है । जबकि रेल परियोजनाओं के लिए अधिकांशतः भूमि गढ़हरा के लोगों का ही अधिग्रहण किया गया। गढ़हरा परिक्षेत्र के लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करना होगा।

वहीं अधिवक्ता अशोक ठाकुर, प्रमोद सिंह, नितेश कुमार आदि ने कहा कि एशिया प्रसिद्ध गढ़हरा की उपेक्षा रेल प्रशासन लगातार कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा ने गढ़हरा हॉल्ट पर राज्यरानी एक्सप्रेस, कोशी एक्सप्रेस एवं कमला गंगा पैसेंजर की ठहराव की मांग रेलवे से की है। समिति सदस्य ने कहा माँगे पूरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन किये जाएंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed