बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं के हितार्थ किंतु जिला प्रशासन अनिश्चित काल के लिए जी डी कॉलेज परिसर को कर चुका हस्तगत : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज जी डी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया। घेराव के पीछे कारण यह था कि एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्र छात्राओं के समस्याओं को देखते हुए प्राचार्य से यह मांग कर रहे थे कि परीक्षा आयोजित करने हेतु परीक्षा भवन बनाया गया है। जिसके तीन तल पर नगर निगम चुनाव हेतु सामग्री रखी गई है एवं अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी कर दी गई है। इस कारण 9 नवंबर से प्रारंभ हो रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के परीक्षार्थियों को खुले मैदान में परीक्षा देने को विवश होना पड़ेगा।
इस हेतु एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कायरकारी सदस्य अजित चौधरी ने प्राचार्य को कहा कि आखिर आपकी क्या मजबूरी है कि छात्र-छात्राओं के हितों की अनदेखी करके आप जिला प्रशासन की चाटुकारई कर रहे हैं और जिला प्रशासन भी सारी हदों को पार करते हुए छात्र छात्राओं का गला रेत रही है। विद्यार्थी परिषद इस स्थिति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस तरीके से छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है इसमें कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन दोनों साथ आ गई है। नियमित वर्ग संचालन हेतु महाविद्यालय में स्थान का अभाव है साथ ही परीक्षा कार्य हेतु भी छात्र-छात्राओं को जगह नहीं दी जा रही है। जिन परीक्षा शुल्क में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के नाम पर अधिक पैसा वसूला जाता है उस के बजाय छात्र छात्राओं को अब खुले मैदान में परीक्षा देना पड़ेगा क्योंकि 3000 से अधिक छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जीडी कॉलेज में है और जिला प्रशासन के हस्त गत करने के कारण छात्र छात्रा परीक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन करने को विवश होंगे। ना तो वह उचित दूरी का पालन कर पाएंगे ना ही गोपनीयता बरती जाएगी। इसलिए एबीवीपी प्राचार्य को सख्त शब्द में यह कहना चाहती है कि यदि नियम के अनुकूल परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में तालाबंदी करेंगे।
छात्र नेता आदित्य राज एवं शांतनु कुमार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान का अन्य कार्यों में प्रयोग तभी किया जाना चाहिए जब शिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका हो। लेकिन जिला प्रशासन छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी जी डी कॉलेज परिसर को हस्तगत कर पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न कर रही है। इस हेतु यहां के स्थानीय समाज एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में दखल देनी चाहिए।
मौके पर रोशन कुमार, कौशिक कुमार, राहुल कुमार, मंगल, माधव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।