बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
एक तरफ बिहार सरकार छात्राओं को पीजी तक मुफ्त में शिक्षा का आदेश जारी करता है, दूसरी तरफ केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने की वकालत करता है जो काफी निंदनीय है।
हमारा संगठन सीधे तौर पर समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की बात करता है और बिहार के अंदर छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा के आदेश को धरातल पर लागू करने के लिए संघर्ष का शंखनाद करता है।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय छात्रा कन्वेंशन संपन्न होने के बाद नई कमेटी के गठन के दौरान एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा।
उन्होंने कहा कि छात्रा कन्वेंशन छात्राओं के शिक्षा सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई की शुरुआत करने के लिए किया गया।
छात्रा नेत्री ताईबा प्रवीण, तानिया वर्मा, अरूवा प्रवीण, प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन इकलौता छात्र संगठन है जो छात्राओं के शिक्षा सुरक्षा और सम्मान के सवाल पर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करता है और इस तरह के कन्वेंशन का भी आयोजन करता है, यही कारण है कि लगातार छात्राओं का झुकाव हमारे संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की तरफ है। आगे आने वाले दिनों में इन सवालों पर हम लोग राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं का कन्वेंशन आयोजन करेंगे।
पूनम कुमारी, रितु कुमारी, काजल कुमारी, रोशनी कुमारी, गजाला परवीन, उजाला परवीन, सोफिया, सुमैया, खुशबू आदि उपस्थित थे।