Sat. Jul 19th, 2025

मैट्रिक परीक्षा में अव्वल नंबर लाकर प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया :: सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया

 

समस्तीपुर ( हसनपुर) ::–

विजय भारतीय ::–

रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय के छात्र राज रंजन ने मैट्रिक के परीक्षा में 434 अंक लाकर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

राज रंजन ने बताया कि मैं आगे चल एक इंजिनियर के रूप में राष्ट्र की सेवा करना चाहता हूं। ये 10 वीं की पढ़ाई न्यू इंडिया सुगर मील उच्च विद्यालय हसनपुर रोड से किया है। स्कूल के अलावा कोचिंग की पढ़ाई आवासीय ज्ञानोदय विद्या मंदिर के निर्देशक रामदयाल सिंह, नीरज सर, रामसुरेश चौधरी व विजय सर के मार्गदर्शन में तैयारी किया था।
राज रंजन ने अपने माता- पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद को सफलता का राज बताएं।
ये शिक्षक लल्लू कुमार व शिक्षिका माता सुलेखा देवी के पुत्र हैं। इनका घर हसनपुर ब्लॉक गेट के सामने है।

हसनपुर गांव निवासी किसान शिवशंकर सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने भी 402 अंक लाकर अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।
इनकी माता पिंकी देवी गृहणी हैं। जो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
आशीष ने बताया कि अच्छी पढ़ाई की प्रेरणा दादा जी से मिला। मै आगे की पढ़ाई करके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में जाना चाहते हैं। इनकी पढ़ाई कोंसेपचुआल क्लास के निर्देशक अखिलेश सर के मार्गदर्शन में हुआ है।

इसके अलावा शिही गांव निवासी शर्मा परिवार से शांति कुमारी ने 387 अंक लाकर अपना नाम रौशन की। जो आगे की पढ़ाई करके शिक्षिका बनना चाहती है। इनको पढ़ने की प्रेरणा अपने बड़े भाई दीपक कुमार से मिली।

रोहित कुमार भी शासन निवासी है जो 327 अंक लाकर अपने पिता राजेश चौधरी का नाम रौशन किया। बता दे कि ये छात्र अंडा तथा सब्जी बेचकर अपना खर्च निकालता है। इनके पिताजी मजदूरी का काम करते हैं। रोहित ने बताया कि आगे की पढ़ाई करके आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। इनको पढ़ाई की प्रेरणा अपने चाचा पत्रकार विजय कुमार चौधरी से प्राप्त हुई। इनकी माता अनीता देवी कपड़ा सिलाई का काम करती है। बच्चों को पढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते है, चाहे परिस्थिति कोई भी हो।

इन छात्र-छात्रा को मराची उजागर के मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल, शाषण के मुखिया मो. सत्तार, अहिलवार पंचायत के मुखिया, राजद नेता लालन यादव, विधायक राजकुमार राय, पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु, रालोसपा प्रखंड नेता रामसुधारी यादव, जय प्रकाश जनता दल के, सिंघिया प्रखंड अध्यक्ष सकलदीप कुमार झा, हसनपुर प्रखंड के जेपीजेडी के अध्यक्ष मुन्ना झा, पूर्व प्राचार्य बीएस आतपुर, नाउकनी के पूर्व प्राचार्य हरिश्चंद्र मिश्रा, विकाश फ्लेक्स रोसड़ा के निदेशक विकाश कुमार ने अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बधाई दिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed