Fri. Jul 18th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा में किया गया। इस अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों के इतिहास ,कार्य पद्धति ,शैक्षणिक गतिविधि व अन्य मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा ।

 

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से छात्र छात्राओं में राष्ट्रवादी चिंतन का विकास करती है। जो जैसा है उसको वैसा स्वीकार कर समाज को जैसा जरूरत है वैसा बनाने का कार्य विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से कर रही है। ज्ञान शील एकता के मूलमंत्र से समाज हित, राष्ट्रहित ,छात्र हित मे निःस्वार्थ भाव से काम करने वाला संगठन एबीवीपी है।

मौके पर उपस्थित तेघरा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल कुमार और वर्तमान नगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि आज के छात्र छात्राओं में धैर्य ,संयम की बहुत जरूरत है एबीवीपी व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात करती है। संस्कृत, संस्कृति व गुरुकुल शिक्षा यह भारत की पहचान थी, जिसे लगभग 200 वर्षों से मैकाले की शिक्षा पद्धति ने प्रभावित करने का कार्य किया है। हमारा देश स्वतंत्र है, परंतु मैकाले शिक्षा के कारण हमारे स्वतंत्र में से स्व हट गया और केवल तंत्र रह गया।

जिला संयोजक सोनू सरकार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद ने कहा कि एक समय भारत दुनिया के लिए ज्ञान का प्राप्त करने का प्रमुख केंद्र था। लोग विदेशों से हमारे यहां पढ़ाई करने आते थे।आज यहां के छात्र विदेश जा रहे हैं। सरकार को समय रहते चिंतन की जरूरत है।

मौके पर उपस्थित विभाग सह संयोजक शिवम वत्स व व्यवस्था प्रमुख अंकेश कुमार ने कहा कि आज के इस जिला अभ्यास वर्ग में बेगूसराय के विभिन्न इकाइयों से 250 छात्र छात्रा प्रतिनिधि आये हैं।इस अभ्यास वर्ग में प्रान्त से प्रंतीय संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिलेगा। जिला में यूनिवर्सिटी खुले ,तेघड़ा, बलिया व बखरी में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण जल्द से जल्द हो ,सभी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की 75% उपस्थिति बने ,बढ़ता अपराध सहित अन्य विषयों पर आंदोलन की भी राजनीति बनाई गई है।

संचालन समिति प्रमुख पुरषोत्तम कुमार और गोविंद कुमार ने कहा कि यहां जिले भर से छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कोई भी संगठन नेतृत्व क्षमता विकसित करने को ऐसा अभ्यास वर्ग आयोजित नहीं करता। ऐसे कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का विकास निश्चित होता है। साथ ही साथ जिम्मदारियों का एहसास होता है।

मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिंस ,मनीष , कुमार ,हिमांशु ,विवेक ,शास्वत प्रकाश ,मुकेश ,केशव ,अमन ,आदित्य ,गोविंद,प्रह्लाद ,अजीत ,रौशन , रोहित ,राहुल ,कौशिक, घनश्याम ,सत्यम ,अंकित ,राजा ,निशांन्त ,प्रियदर्शिनी झा ,नेहा ,पल्लवी ,जुली ,प्रियंका ,सोनाली सहित अन्य मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed