बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
31 अक्टूबर को सुनील कुमार यादव पे० उपेन्द्र यादव सा0 राजापुर थाना- बछवाड़ा जिला- बेगूसराय जो फतेहा चौक के पास में गायत्री रेडिमेड कपड़ा दुकान चलाता था को मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता उपेन्द्र यादद के लिखित आवेदन के आधार पर बछवाड़ा थाना कांड सं0-281/22 दिनांक- 01.11.2022 धारा–302/120बी0 भा ०द ०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा श्री रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक तेघड़ा, पु०नि० राजीव कुमार लाल पु०अ०नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा थाना पु०अ०नि० अरबिन्द कुमार सुमन, बछवाड़ा थाना, सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।
विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त
01 रौशन कुमार उर्फ राणा मे० स्व० अजय कुमार चौधरी सा० फतेहा थाना बछवाड़ा जिला- बेगूसराय
02. रॉकिन्स कुमार उर्फ बटा पे० मुन्ना चौधरी सा० फतेहा थाना बछवाड़ा
03 जयमंगल कुमार चौधरी पेश कौशल किशोर चौधरी सा० फतेहा थाना – बछवाड़ा एवं
04. दुर्गेश कुमार पे० स्व० गोविन्द झा सा० पतली थाना- उजियारपुर जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया है। घटना का कारण पूर्व में पेट्रोल नहीं देने के कारण उत्पन्न विवाद में मृतक के पिता के द्वारा बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी विवाद में बदले की भावना को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।
बरामदगी / जप्ती
01. देशी कट्टा- 01
02. जिन्दा कारतूस – 09
04. मोटरसाईकिल- 01
05. मोबाईल -03
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840