Fri. Jul 18th, 2025

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल में बेगूसराय का तीसरा स्थान

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय का 18 सदस्य सीनियर कुश्ती बालक बालिका खिलाड़ी छपरा के सारण में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गई थी।

जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ियों ने सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए तथा विभिन्न जिला से हार कर भी फाइनल में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही बेगूसराय के 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुल 15 अंक अर्जित किए। जिससे ओवरऑल पूरे बिहार में बेगूसराय की टीम तीसरे स्थान पर रही। इससे जिला वासियों एवं कुश्ती खिलाड़ियों में तथा खेल प्रेमी में खुशी की लहर है।

राम जयपाल कॉलेज सारण में आयोजित सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए।

भगवानपुर जोकिया निवासी श्री प्रभजन राय की पुत्री जूही कुमारी फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, बिहट निवासी श्री कृष्णा नंदन यादव के पुत्र मोती कुमार यादव तथा बीहट के ही निवासी श्री कृष्ण नंदन यादव के पुत्र हीरा कुमार यादव ने ग्रीको रोमन स्टाईल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया।

सभी खिलाड़ी की पदक प्राप्त करने पर तथा जिले को तीसरा स्थान लाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जिला वासियों ने दी। जिसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह, महासचिव श्री विनय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव विजय कुमार, अभिलाषा कुमारी ,उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी, पूर्व मेयर डॉ संजय कुमार, पूर्व उप मेयर राजीव रंजन ,जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, मेडिकल टीम के सुशील कुमार, नंदन कुमार ,बसंत शर्मा ,संदीप कुमार , सभी खेल संघ के सचिव, पंकज कुमार पंडित, सुधीर कुमार, राहुल कुमार ,मणिकांत कन्हैया झा ,चेतन आनंद,सुजीत कुमार राम सुमरन कुंदन कुमार इत्यादि लोगों ने जीत की बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

एन आई एस कोच कुन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री और खेल महानिदेशक बिहार राज्य प्राधिकरण के द्वारा उद्घाटन एवं समापन में प्रमाण पत्र एवं मैडल एवं चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द बेगूसराय में सम्मान समारोह आयोजित कर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed