शाम्हो, बेगूसराय।।
दिवाली, काली पूजा और छठ पूजा में बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।
शाम्हो थाना परिसर में हुए शान्ति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ।प्रखंड में दो जगह-सरलाही और टोटहा-में काली पूजा का आयोजन होता हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और सुरक्षित रूप से मूर्ति विसर्जन कराने के बारे में रणनीति बनाई गई।प्रशासन ने खतरनाक घाटों को चिन्हित करने का भी फैसला किया हैं, क्योंकि नदी में पिछले साल की तुलना में अधिक पानी रहने से त्योहारों को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में प्रशासन को हर संभव सहायता देने की बात कहीं हैं।
पंचायत समिति सम्यक भारती सदस्य ने प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम को छठ घाट पर तैनात करने की मांग की हैं।
बैठक में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ नौसाद आलम सिद्वकी, एएसआई अरुण कुमार सिंह और रविंद्र पासवान, सीपीआई के अंचल मंत्री अशोक सिंह, भाजपा के पूर्व अंचल मंत्री महंत सियाराम दास,अकबरपुर बरारी के पूर्व मुखिया रामनरेश सिंह,एसएस बरारी 2 के पूर्व मुखिया कारेलाल सिंह,सरलाही काली पूजा समिति के अध्यक्ष नुनु सिंह,उपप्रमुख के प्रतिनिधि राजेश कुमार,अरुण राय,सुमन कुमार,नीरज कुमार,सुमंत कुमार ,सदाम सिंह ,मुन्ना सिंह सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे।