बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र से शीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था करें : संजय कुमार झा
@ जल संसाधन मंत्री ने सिमरिया कल्पवास मेला की सुविधाओं का लिया जायजा
@ विभाग के अधिकारियों को दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश
@ सिमरिया घाट को विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेले में प्रशासन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बोट से भ्रमण कर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया।
इसके उपरांत उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में गंगा नदी का पानी आने और रास्ते में कीचड़ होने से लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए दो दिनों के अंदर पानी की निकासी की व्यवस्था करने और रास्ते को ठीक करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मेला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया मिथिला वासियों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि कल्पवास मेला में गंगा का पानी घुसने की सूचना मिलने पर वे जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिमरिया आए हैं, ताकि कल्पवासियों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जा सके और कल्पवास मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
श्री झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सिमरिया कल्पवास मेले को राजकीय मेला का दर्जा वर्ष 2008 में दिया था। माननीय मुख्यमंत्री की इच्छा है कि सिमरिया में सुंदर घाट का विकास किया जाये। जल संसाधन मंत्री ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां घाटों का उच्चीकरण कराया जाएगा, जिससे भविष्य में मेला क्षेत्र में गंगा नदी का पानी नहीं घुसे।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मोटर बोट से भ्रमण कर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर और सिमरिया घाट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
इस दौरान पर मटिहानी के विधायक श्री राजकुमार सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष श्री रुदल राय और बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख, बाढ़ सहित कई वरीय अभियंता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सिमरिया (बेगूसराय) में राजकीय कल्पवास मेला 2022 का आयोजन 9 अक्टूबर से 18 नवंबर 2022 तक हो रहा है। कार्तिक मास में लगने वाले इस एशिया प्रसिद्ध मेले में बिहार के अलावा कई राज्यों तथा नेपाल तक से श्रद्धालु आते हैं।
गुप्ता-लखमिनिया बांध को बेगूसराय की सुरक्षा के लिए रिंग बांध बनाने का प्रस्ताव तैयार करें : संजय कुमार झा
पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में की थी इसकी घोषणा
जल संसाधन मंत्री ने बेगूसराय से मटिहानी-खोरमपुर ढाला होते हुए जाकर गुप्ता-लखमिनिया बांध का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुखमंत्री श्री नीतीश कुमार पिछले साल जब बेगूसराय जिले में आए थे, तब उन्होंने गुप्ता-लखमिनिया बांध को बेगूसराय और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए रिंग बांध के रूप में परिवर्तित कराने की घोषणा की थी। जल संसाधन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए यथाशीघ्र विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें।
श्री संजय कुमार झा ने कहा कि थर्मल पावर स्टेशन (एनटीपीसी) से लेकर खोरमपुर ढाला तक करीब 10 किलोमीटर लंबाई में गुप्ता-लखमिनिया बांध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा तथा इसे रिंग बांध के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इससे मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों की लाखो की आबादी को बाढ़ से स्थाई सुरक्षा मिलेगी।
श्री संजय कुमार झा ने कहा कि बेगूसराय बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है। यहां गंगा नदी के किनारे थर्मल पावर स्टेशन (एनटीपीसी) सहित कई औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं। रिंग बांध के निर्माण से इन प्रतिष्ठानों के साथ-साथ संपूर्ण बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र और बेगूसराय नगर निगम की बाढ़ से सुरक्षा पुख्ता हो जाएगी।
जल संसाधन मंत्री द्वारा बांध के निरीक्षण के दौरान पर मटिहानी के विधायक श्री राजकुमार सिंह, जिले के कई जदयू नेता-कार्यकर्ता और जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख, बाढ़ सहित कई वरीय अभियंता मौजूद थे।