बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
@ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार ने ग्रहण की ट्रॉफी।
@ बेगूसराय के खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों एवम खेल संघों के मेहनत का दिखने लगा है असर:- निशांत कुमार
कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 में शानदार प्रदर्शन हेतु आज पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकरबाग पटना के सभागार में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा राज्य में पहली बार आयोजित किए गए विद्यालय खेल सम्मान *”दक्ष”* कार्यक्रम में बेगूसराय जिले को राज्य में दूसरा स्थान (2nd Position) प्राप्त करने के लिए राज्य के खेल मंत्री माननीय जितेंद्र राय जी, DG स्पोर्ट्स श्री रवींद्रन संकरण जी एवम कला संकृति- युवा विभाग के निदेशक श्री विनोद कुमार गुंजियाल जी ने (ट्रॉफी) देकर समानित किया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिले की ओर से जिला खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार एवम शानदार प्रदर्शन के बल पर राज्य में जिले को सम्मान दिलाने वाले विभिन्न खेलों के दर्जनों खिलाड़ियों ने ट्राफी ग्रहण किया।
विदित हो की राज्य में राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय टीम ने वॉलीबॉल (बालक) अंडर- 14,17,19 सहित वॉलीबॉल (बालिका) अंडर 14 की विजेता बनी।
कबड्डी (बालक) अंडर 17 एवम कबड्डी (बालिका) अंडर 17 की विजेता रही।
हैंडबॉल (बालक) वर्ग के अंडर 17 में विजेता बनी।
ताइक्वांडो (बालक) वर्ग में ओवर ऑल विजेता बना।
इस तरह बेगूसराय जिले ने कुल 8 विजेता ट्रॉफी प्राप्त किया था।
जबकि कबड्डी (बालिका) वर्ग के अंडर 14 तथा 19 की उपविजेता रही। हैंडबॉल (बालक) वर्ग के अंडर 14 एवम 19 में उपविजेता रही। पहली बार बास्केटबॉल अंडर 17 (बालक) वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। कराटे बालक वर्ग में ओवरऑल उपविजेता रही।
इस तरह जिले को कुल 6 उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त हुआ था।
दो खेलों ताइक्वांडो (बालिका) तथा कराटे (बालिका) में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था।
इसके अलावे
भारोत्तोलन, कुश्ती, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी जिले के खिलाड़ियों ने राज्य प्रतियोगिता मे मेडल प्राप्त किए थे।
राज्यस्तर पर प्राप्त ट्रॉफी एवम मेडल के आधार पर मिले अंकों के अनुसार पटना जिला प्रथम,बेगूसराय जिला द्वितीय तथा सिवान जिला को तृतीय स्थान के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु कृत संकल्पित है जिलों में खेल विभाग को और आर्थिक एवं भौतिक रूप से सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री रवींद्रन शंकरण ने कहा कि खेल विभाग पहली बार खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार की राशि प्रदान कर रही है साथ ही पहली बार राज्य के 10 जिलों को जो बेहतर प्रदर्शन किए हैं उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा रहा है इससे जिलों में आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी एवं खिलाड़ी बेहतर करने को प्रयासरत होंगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ी भाग ले ऐसा प्रयास है उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलने तथा मोबाइल से दूर रहने की का आग्रह किया। मंच पर उपस्थित खेल मंत्री से उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को आर्थिक एवं भौतिक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया साथ ही राज्य के शारीरिक शिक्षा एवम स्वास्थ्य अनुदेशकों को उचित वेतन देने हेतु आग्रह किया ताकि विद्यालय में इन शिक्षकों के द्वारा योग्य खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें मंच उपलब्ध करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि बिहार का खेल विभाग हमेशा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं सम्मान हेतु तत्पर है आने वाला समय बिहार का होगा।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक श्री विनोद कुमार गुंजियाल ने कहा कि राज्य में पहली बार खिलाड़ियों को नगद राशि दी जा रही है इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी प्रत्येक खेल की विजेता टीम को पचास हजार,उपविजेता टीम को 25 हजार, व्यक्तिगत खेलों की स्पर्धा में प्रथम स्थान वाले खिलाड़ियों को दस हजार,द्वितीय स्थान वाले को पांच हजार तथा तृतीय स्थान वाले को पच्चीस सौ रुपए नगद का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ियों के खाते में की गई है।साथ की सभी खिलाड़ियों को बारकोडेड प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है ताकि आनेवाले समय में किसी भी खिलाड़ी के प्रमाणपत्र का सत्यापन आसानी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे जिलों में खेल भवन निर्माण तथा एकलव्य सेंटरों को खोलने का कार्य तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर सम्मान ग्रहण करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्री निशांत कुमार ने कहा कि आज जो सम्मान बेगूसराय को मिला है वह बेगूसराय के सैकड़ों खिलाड़ियों खेल संघों तथा जिले के शारीरिक शिक्षकों के वर्षों के ईमानदार एवं मेहनत का फल है, खेल विभाग बेगूसराय जिले में खेलों को बढ़ावा देने हेतु सदैव तत्पर रहेगा। आज पटना में आयोजित सम्मान समारोह में जिले से विभिन्न खेलों के कुल 214 खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार प्रदान किए गए हैं। राज्य में पहली बार खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार देने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, बृजेश कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, अमन कुमार, मणिकांत, रितेश कुमार, गौरव कुमार, शारीरिक शिक्षिका बबीता कुमारी, आरती कुमारी, खेल प्रशिक्षक नव्या कुमारी, अंकिता कुमारी, कृष्ण कुमार, अमन कुमार, अनिल तांती,अजीत कुमार मौजूद थे।
खेलों में बेगूसराय जिले के इस असीम उपलब्धि हेतु जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा,खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार एवम खिलाड़ियों,शारीरिक शिक्षकों,सहित शानदार प्रदर्शन करनेवाले युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को कबड्डी संघ के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदू कुमार, कराटे संघ के जिला सचिव गोविंद झा,भारोत्तोलन संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश भास्कर,वॉलीबॉल बिहार के संयुक्त सचिव अनिल डॉन,एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव दीपक दीप, ने बधाई सह शुभकामनाएं प्रेषित किया।।
बिहार सरकार द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह *दक्ष*, में पूरे राज्य में बेगूसराय जिले के दूसरे स्थान प्राप्त करने पर बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री रजनीश भास्कर, एडवोकेट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेगूसराय जिले के सभी खेल संगठनों के पदाधिकारीगन, खिलाड़ियों उनके प्रशिक्षकों सहित जिले के सभी निवासियों को इसके लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की। जिस प्रकार की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा, स्थानीय विधायक और सांसद द्वारा अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए पटना एवं अन्य राज्य में उपलब्ध करवाई जाते हैं, यदि उससे थोड़ा कम भी बेगूसराय के जिला प्रशासन, यहां के सांसद, विधायक खेल के प्रति अपनी रुचि को दिखाते हुए, जिले में खेल के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करें एवं कुछ बेहतर कोचों को जिले में नियुक्ति करवाएं तो वह दिन दूर नहीं जब बेगूसराय पूरे राज्य में नंबर वन का खिताब हासिल करें।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा आज तक वेटलिफ्टिंग से जुड़ी हुई एक भी खेल सामग्री नहीं खरीदा गया है। जिला एसोसिएशन और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की जाती है। इसके बावजूद बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रयासों से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग खेल में मेडल प्राप्त किए हैं। दक्ष कार्यक्रम के तहत जिले के आठ वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। जिला प्रशासन, माननीय विधायक, सांसद (जो भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी हैं) से आग्रह करूंगा कि जिले के प्रतिभावान वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों के विकास के लिए, खेल सामग्री अविलंब उपलब्ध कराएं एवं इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी डिवेलप करने का प्रयास करेंl जितनी प्रतिभाएं एवं जागरूकता वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में बेगूसराय में है कम से कम एक वेटलिफ्टिंग के लिए एक एकलव्य सेंटर बेगूसराय में जरूर खुलना चाहिए।