भोजपुर (उदवंतनगर) ::–
बबलू कुमार/प्रशोत्तम सिंह ::–
सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल उदवंतनगर में हिन्दू नव वर्ष और नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे के साथ अभिवावक भी नववर्ष धूमधाम से मनाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य विकास कुमार सबसे पहले स्कूल के बच्चों के साथ जयघोष भारत माता की जय के नारा के साथ शुरू कर पूरा स्कूल देशभक्ति के रंग में रंग गया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य एवं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के हिन्दू नव वर्ष मनाया गया।
इस अवसर पर उदघाटन कर्ता आदित्य कुमार जिला प्रचारक आर एस एस भोजपुर के द्वारा किया गया। स्कूल के बच्चे के द्वारा संस्कृति कार्यकर्म भी किया गया।
साथ ही स्कूल के सभी बच्चों के द्वारा भारत माता की जय घोष की नारा लगाते हुये उदवंतनगर गांव से होते हुए पूरे बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर स्कूल में बच्चे के अभिभावक के साथ सैकड़ो लोगों ने देश भक्ति गानों का आनन्द उठाया।