Thu. Jan 1st, 2026

बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा दिनकर ग्राम सिमरिया में निर्मित राष्ट्रकवि की आदमक़द प्रतिमा का किया अनावरण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के साथ-साथ जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में भी अग्रसर है। इसी कड़ी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के योगदान की स्मृति में बरौनी रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत दिनकर ग्राम सिमरिया में उनके पैतृक आवास पर उनकी आदमक़द प्रतिमा को स्थापित किया।

इस नव स्थापित प्रतिमा का अनावरण जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री रोशन कुशवाहा ने कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी श्री आर के झा, दिनकर जी के पुत्र श्री केदार नाथ सिंह और उनके पौत्र अरविंद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आज किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री रोशन कुशवाहा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी श्री आर के झा और अन्य गणमान्य द्वारा उनकी नव स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

श्री कुशवाहा ने बरौनी रिफाइनरी की इस पहल की सराहना की और जिले की शान राष्ट्रकवि की आदमक़द प्रतिमा लगाने के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर श्री झा ने सहयोग के लिए दिनकर जी के परिजनों का आभार प्रकट किया और उनके आवास को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।
बरौनी रिफाइनरी की ओर से श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा), श्री एस के यादव, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डॉ पी के नाथ, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवा), श्री आर के समद, उप महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, आईओओए, श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू और अन्य अधिकारी गण तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

आपको बता दें कि 23 सितंबर को दिनकर जी का जन्म दिवस है, और इस अवसर पर पूरे ज़िले में हिन्दी साहित्य का उत्सव मनाया जाता है। जिसमें देश भर से प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो दिनकर जी की रचनाओं को याद करते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed