Thu. Jan 1st, 2026

मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई फायरिंग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में गोलीबारी की लगातार घटनाएं हो रही है। जिससे आमजनों में संकाय आशंकाएं उठना लाजिमी है। प्रशासन भी अपने स्तर से गोलीबारी की घटना ना हो इसके लिए प्रयासरत है।

21 सितंबर, बुधवार के दिन मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुरानी थाना चौक मटिहानी के पास हवाई फायरिंग की घटना घटित हुई थी । फायरिंग की घटना के जॉच के क्रम में प्रकाश में आया है कि मटिहानी के एक निवासी दिपांशु पे ० मुन्ना चौधरी के द्वारा बदलपुरा गाँव के एक युवक के साथ दिन में मारपीट किया गया था।

जिसके कारण बदले की भावना को लेकर डराने के उद्देश्य से दिपांशु के घर के पास रोड पर हवाई फायरिंग किया गया था। इस घटना में संलिप्त एक ग्लैमर मोटरसाईकिल एवं एक स्कूटी पर सवार 05 व्यक्ति की पहचान की गयी थी।

जिसमें से निरज कुमार, पे ० पुनित राम सा ० खरीदी थाना- मटिहानी एवं निर्मल कुमार, पे ० मुकेश सिंह सा ० बदलपुरा थाना- मटिहानी जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष सिंलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed