न्यूज़ डेस्क, पटना/बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पटना स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 33वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता–2022 का विधिवत उद्घाटन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक श्री रवींद्रन शंकरण के द्वारा किया गया।
खेल के पहले दिन बेगूसराय का सभी वर्गो में दबदबा कायम रहा। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक में बेगूसराय 9 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी में
सब –जूनियर वर्ग में
शीतल कुमारी, जिया कुमारी, रितिका राज, दीक्षा श्री व चाहत प्रिया भारती,
सीनियर वर्ग में
रागिनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, श्रेया रानी तथा ऊर्जा
रजत पदक विजेता खिलाड़ी में
सब–जूनियर वर्ग में
लक्ष्मी कुमारी, वंदना कुमारी
सीनियर वर्ग में
रानी प्रवीण, कामिनी कुमारी
कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी में
सीनियर वर्ग में पूजा कुमारी
इस मौके पर बिहार ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार, संयुक्त सचिव श्री समता राही, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव श्री नंदु कुमार, तकनीकी पदाधिकारी अनिल कुमार तांती, मणिकांत प्रशिक्षक मो० फुरकान ,श्याम कुमार राज, शिव कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।