बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पटना मे स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकडबाग मे 17 व 18 सितम्बर तक 33 वीं बीटाए बिहार राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
इस चैम्पियनशिप मे भाग लेने वाले खिलाडियो के बेहतर प्रशिक्षण हेतु कल्याण केन्द्र तथा जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावघान मे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया था।
शिविर समाप्ति के उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडियो के शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मे उपस्थित अतिथियो ने सभी खिलाडियो को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐ दी।
समारोह मे सभी खिलाडियो को संबोधित करते हुए कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष सह मुख्य महाप्रबंधक ( M & C ) डा प्रशान्त राउत ने कहा कि अनुशासन, सफलता की सबसे बडी आधार है । माता – पिता व गुरूजनो की आशीर्वाद से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है । बरौनी रिफाइनरी जिले मे खेल के विकास हेतु प्रतिबद्ध है । उन्होने खिलाडियों से आह्वान किया कि आपलोग बस खेल पर ध्यान दे।
मुख्य महाप्रबंधक ( तकनीकी सेवा ) वेंकेटेश ने खिलाडियो का उत्साह बढाते हुए कहा कि सभी खिलाडी अपने इतिहास से प्रेरणा लेते हुए इसबार भी सफलता का नया इतिहास लिखे । अपनी विपक्षी की गलतियो व अपने खेल की मजबूत पहलू पर काम करते हुए आत्मविश्वास के साथ आपलोग मैच खेले ।
इससे पूर्व आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए कल्याण केन्द्र के सचिव फूलेना रजक ने कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब की उपलब्धियो की चर्चा की ।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पटना मे 17-18 सितंबर तक किया जाएगा, जिसमे बेगूसराय के 75 खिलाडी भाग ले रहे है, टीम मे कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं । अवसर पर बच्चो की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार व सेवानिवृत्त शिक्षक रजनीकांत कुमार, जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब तेघडा के श्याम किशोर ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन कल्याण केंद्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ने किया।
टीम मे कोच के रुप मे मुख्य कोच मो. फुरकान, श्याम कुमार राज, मैनेजर शिव कुमार तथा तकनिकी पदाधिकारी मे मणिकांत, अनिल कुमार तॉती के कुशल मार्गदर्शन मे भाग लेंगे ।
टीम इस प्रकार है
सब–जूनियर बालिका वर्ग में
लक्ष्मी कुमारी,शीतल कुमारी ,जिया कुमारी, वंदना कुमारी, प्रिया कुमारी ,रितिका राज, दीक्षा श्री ओ, जूही कुमारी, चाहत प्रिया भारती
*सब–जूनियर बालक वर्ग में*
पीयूष कुमार ,आयुष कुमार, कुश सिंह, आदित्य कुमार ,तशिक शब्बीर, उदित कुमार, आयुष कुमार, अभय आनंद, शिवम सिन्हा, मो0 समीर राज ,अभिनव कुमार
कैडेट बालिका वर्ग में
अंजली कुमारी, रुपाली कुमारी, सुमन कुमारी, छवि, राजनंदनी, सौम्या राज ,लालसा कुमारी, कशिश कुमारी ,दीक्षा कुमारी
कैडेट बालक वर्ग में
अमन कुमार, हंस राज, सोनू कुमार, कृष कुमार, आर्यन कुमार, रवीश कुमार , मो0अल्ताब ,
मोहम्मद फरमान ,उज्जवल कुमार, सुदर्शन कुमार
जूनियर बालिका वर्ग
अवंतिका कुमारी, सृष्टि कुमारी, तनु प्रिया ,पलक ,आस्था ,तान्या सिंह, खुशी मिश्रा ,नयनतारा प्रियदर्शनी
जूनियर बालक वर्ग
अजय कुमार ,आलोक कुमार, लक्ष्य भगलिया, आलोक राय, सुमित कुमार ,केशव राज, हेमंत कुमार, श्री राम कुमार, नयन राज, मोहम्मद गुलफाम आलम
सीनियर बालिका वर्ग
रानी प्रवीण, पूजा कुमारी ,रागिनी कुमारी ,आकांक्षा कुमारी, श्रेया रानी ,कामिनी कुमारी, ऊर्जा
सीनियर बालक वर्ग
पवन कुमार ,धीरज कुमार , सौरव कुमार ,अंकज कुमार ,रितु राज कुमार, विकेश कुमार, सौरभ कुमार
पूमसे कैडेट वर्ग में, राजवीर।
पूमसे सीनियर वर्ग में, राजवंशी कुमार।।