Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाईनरी टाउनशिप मे स्थित ऑफ़िसर्स क्लब मे मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे ऑफ़िसर्स क्लब के लगभग 25 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया ।पर्यवेक्षक के रुप मे वरीय प्रशिक्षक अनिल कुमार तॉती के द्वारा खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया गया ।

 

बेल्ट ग्रेडिंग के ग्रीन बेल्ट मे कायरा श्रीवास्तव यैलो बेल्ट मे रिधान प्रजापति, विआन श्रीवास्तव, सप्ताश्व नंदी, मुहम्मद इकबाल, शुभम मिश्रा,आयांश मिश्रा,अभयराज सिंह, संस्कृति मिश्रा, सोनाक्षी हाजरा, आहना कुमारी, सान्वी सिंह,श्रेजल मौर्य, अध्यांशी सिजोरिया, ऋत्विक भास्कर दास ,अनिका दत्ता, दिविजा सिंह, शिवांगी भूषण आदि ने भाग लेते हुए पंच,किक,सेल्फ डिफेंस,बेसिक,कार्ड बोर्ड ब्रेकिंग इत्यादि में काफी सराहनीय प्रदर्शन किए।मुख्य प्रशिक्षक नन्दु कुमार के कुशल निर्देशन मे खिलाड़ियों ने एक से बढकर एक कला का प्रदर्शन किया ।


सफल आयोजन के लिए नीलू प्रजापति,वंदना श्रीवास्तव,प्रसिता नंदी,इराम फातिमा,स्वेता मिश्रा,सलोनी प्रवेज,सपना मिश्रा,ज्योति,अनुराधा,रिचा,सीखा मोनी दास,रुचि दत्ता,राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी विकेश कुमार,शुभम कुमार,सूरज कुमार आदि ने बधाई दी ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed