बेगूसराय / छपरा, विजय कुमार सिंह।।
छपरा में आयोजित बालक एवं बालिकाओं के राज्य स्तरीय यूथ एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आज समाप्त हो गई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेगूसराय के महिला खिलाड़ियों का जलवा, 59 केजी वर्ग भार में बेगूसराय की खुशबू कुमारी एवं 71kg में बेगूसराय की शालिनी कुमारी ने नए राज्य स्तरीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किए। खुशबू कुमारी ने अपने 59 केजी भार वर्ग में Snatch प्रतियोगिता में 63 केजी एवं क्लीन एंड जर्क में 65 केजी के साथ टोटल 128 केजी का भार उठाकर नए राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाए और जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त की।
दूसरी तरफ 71 केजी भार वर्ग में शालिनी कुमारी ने स्नैच प्रतियोगिता में 60 केजी एवं क्लीन एंड जर्क में 76 केजी के साथ टोटल 136 केजी का भार उठाकर नए राज्य स्तरीय रिकॉर्ड के साथ यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
बेगूसराय की आदित्य कुमारी ने 81+ केजी भार वर्ग में यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किए।
दूसरी तरफ बेगूसराय की अस्मिता कुमारी ने 71 केजी भार वर्ग में कुल 72 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल हासिल की। इससे पहले बेगूसराय के राजू कुमार ने 61 केजी भार वर्ग में कुल 188 केजी भार उठाकर सिल्वर एवं सुमित कुमार ने 96 केजी भार वर्ग में कुल 115 केजी भार उठाकर यूथ एवं जूनियर दोनों प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
ओवरऑल चैंपियनशिप में यूथ राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेगूसराय टीम रनर अप रहे जबकि पटना जिला ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के 190 के आसपास महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 13 खिलाड़ी बेगूसराय जिले के थे।
शारीरिक शिक्षक गौरव कुमार जहां टीम के कोच थे, वही रोहन कुमार टीम मैनेजर के रूप में प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।
बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शह अंतरराष्ट्रीय रैफरी रजनीश भास्कर चैंपियनशिप के दौरान एकमात्र जूरी की भूमिका निभा रहे थे। श्री भास्कर ने सभी विजेता खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और यह आशा जताया कि आने वाले समय में बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त करेंगे।
बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम के सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और मेडल प्राप्ति के पीछे जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव श्री भूपति गौतम जी का विशेष योगदान है। जो उनके वास्तविक कोच है और उनकी इस कोचिंग का नतीजा है कि आज बच्चों ने मेडल प्राप्त किया। जिसके लिए सचिव भूपति गौतम बधाई के पात्र हैं।