Sat. Jul 19th, 2025

8 अप्रैल को महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन के नामांकन में हजारों कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आवाहन

 

बछवाड़ा(बेगूसराय) ::–

 

प्रखंड क्षेत्र के बैंंक बजार बछवाड़ा स्थित विद्यासागर ब्रह्मचारी के आवास पर  शुक्रवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया।
बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी, रालोसपा हेमंत सिंह, हम के जितेन्द्र सदा, वीआईपी के दिनेश सिंह निषाद उपस्थित थे।
विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ के लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस सभा को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधान सभा के विधायक रामदेव राय ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर महागंठबंधन से राजद के डॉ तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया गया है। महागठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की आगामी 08 अप्रैल को नामांकन में सभी घटक दल के कार्यकर्ता चले।

वही राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी द्वारा नामांकन के समय सभी घटक दल के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेगे।

नामांकन के उपरांत महागठबंधन के द्वारा जन सभा किया जाएगा।

मौके पर शशिशेखर राय, भोला शर्मा, सीताराम यादव, दुलारचन्द्र सहनी, बसी आलम, बलराम निषाद, पुनम देवी, धर्मेंद्र राय, अरुण यादव, कुमार रुपेश यादव, रमेश राम समेत दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed