बेगूसराय / छपरा, विजय कुमार सिंह।।
छपरा में विगत 2 सितंबर से चल रहे हैं बिहार राज्य यूथ एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 में बेगूसराय के राजू कुमार ने 61 Kg. भार वर्ग में कुल 188 Kg का भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
स्नैच एवं क्लीन एंड जर्क दोनों मिलाकर 230 किलो भार उठाकर, प्रथम स्थान प्राप्त कर एकलव्य सेंटर के सोनू कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किए। वही तृतीय स्थान पर सारण जिले के आनंद यादव ने 178 किलो कुल भार उठाकर ब्रोंज मेडल हासिल की।
आयोजन स्थल पर उपस्थित बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश भास्कर ने खिलाड़ी राजू एवं उनके कोच गौरव कुमार एवं मैनेजर रोहन कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि कल तक बेगूसराय से भाग लेने वाले कई अन्य प्रतिभागी जैसे शालिनी एवं खुशी भी मेडल हासिल करेंगे।