न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।
बिहार के विभिन्न शैक्षणिक सवालों को लेकर विधायक सूर्यकान्त पासवान के साथ एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों की सूची सौपी।
मांगों में 1. बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना,
2.बखरी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की अविलंब स्थापना,
3 केजी से पीजी तक छात्राओं एवं sc-st के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा का सरकार के आदेश को धरातल पर उतारने,
4. सातवें चरण की शिक्षक बहाली अभिलंब की जाए, सहित पूरे बिहार के शैक्षणिक सवालों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से मुलाकात किया।
मुलाकात के दौरान एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र शुक्ला, पटना जिला सचिव मीर सैफ अली, छात्रा नेत्री मनीषा कुमारी मौजूद थे।