Mon. Jul 21st, 2025

बरौनी रिफाइनरी में 63वें इंडियनऑयल दिवस समारोह का आयोजन, “देश को हरित भविष्य की और अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा इंडियनऑयल”

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी में बड़े उत्साह के साथ 63वां इंडियनऑयल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा, श्री ए के तिवारी, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधान), श्री जी आर के मूर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई), श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री रजनीश रंजन, डीजीएस बीटीएमयू, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, ऑफिसर एसोशिएशन, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन, श्री रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, श्री आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष और वीप्स समन्वयक ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित डॉ बी आर अंबेडकर, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री ‘बिहार केसरी’ डॉ श्री कृष्ण सिंह और सूरज भवन स्थित श्री सूरज बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके पश्चात बरौनी रिफ़ाइनरी अस्पताल के मरीजों से मुलाक़ात कर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की गई। बरौनी रिफ़ाइनरी के ध्येय “हर कदम प्रकृति के संग” को चरितार्थ करते हुए तथा इंडियनऑयल के देश को हरित भविष्य की ओर अग्रसर होने के संकल्प को दोहराते हुए जुबली हॉल के पीछे कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

पूरे इंडियनऑयल में एक समय में सभी कर्मचारियों ने एक जुट हो कर अपने कार्यस्थल से इंडियनऑयल गीत एक समय में गुनगुनाया और राष्ट्र के हित में सदैव समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। 63वें इंडियनऑयल दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के तीन पूर्व-यूनिट हेड अर्थात् श्री एस के झा, पूर्व-ईडी, बरौनी रिफ़ाइनरी, श्री वी के शुक्ला, पूर्व-ईडी (एचआर), रिफाइनरी मुख्यालय और श्री के के जैन, पूर्व- ईडी (सीएचटी) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा एवं अन्य पदाधिकारियों ने रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर पुष्पांजली देकर उन समस्त कर्मचारियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया जिन्होंने रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नीव रखी और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इस अवसर पर उन्होने कहा, “आज इंडियनऑयल केवल देश की ऊर्जा ही नहीं, बल्कि देश को हरित भविष्य की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारे अध्यक्ष ने हाल ही में इंडियनऑयल के लिए इस दिशा में वर्ष 2046 तक कॉर्पोरेशन को नेट ज़ीरो बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आइए हम देश के सतत विकास की दिशा में समर्पित होकर नवीन्मेष और लगन के साथ कार्य करें।”

तत्पश्चात 75 वर्ष आयु के सेवानृवित्त कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री एम एल कुमार, महाप्रबन्धक (एमएस, एल एंड डी) ने सभी सेवानृवित्त कर्मचारियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू एवं श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, ऑफिसर एसोशिएशन ने भी उन्हे संबोधित किया। श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने अपने सम्बोधन में सभी सेवानृवित्त कर्मचारियों के लगन, अथक प्रयास और आत्मसमर्पण को नमन किया जिन्होने इंडियनऑयल को केवल देश की ऊर्जा ही नहीं बल्कि एक विश्व व्यापक ऊर्जा प्रमुख बनाया ।

उन्होने ने कहा, “आप सभी ने कॉर्पोरेशन को इस तरह सींचा है कि इंडियनऑयल हर परिस्थिति में निरंतर देशवासियों की सेवा में अग्रसर है और आज देश की सबसे बड़ी कंपनी होने के साथ-साथ विश्व में भी बेहतरीन ऑयल एवं गैस ब्रांड के रूप में प्रतिष्ठित है।” मौके पर कई सेवानृवित्त कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से साझा किया।

इंडियनऑयल अपने कर्मचारियों को नवोन्मेष और रचनात्मकता के लिए निरंतर प्रेरित करता है। इंडियनऑयल सुझाव योजना 2021-22 के तहत उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होने रिफ़ाइनरी के परिचालन और लागत चेतना से संबन्धित सर्वश्रेठ सुझाव दिए। इनमें श्री निखिल कुमार, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री मुकेश पासवान, वरिष्ठ प्रबन्धक (संविदा), श्रीमती रेखा सिन्हा, प्रबन्धक (संविदा), श्री रोहित वर्मा, सहायक प्रबन्धक (संविदा) एवं राम प्रकाश यादव, सहायक प्रबन्धक (उत्पादन) शामिल थे। इंडियनऑयल में समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए 35 वर्ष के दीर्घ सेवा सम्मान पुरस्कार से कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रस्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेया रानी, रागिनी कुमारी तथा रानी प्रवीण को सम्मानित किया गया। इन तीनों बालिकाओं को जी-2 अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 के लिए चयनित किया गया है।

इंडियनऑयल पिछले 6 दशकों से देश की सेवा में समर्पित है। अपने नीतिपरक मूल्य संरक्षण, नवपरिवर्तन, लगाव और विश्वास के आधार पर इंडियनऑयल केवल देश को ऊर्जा ही नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण पर भी निरंतर कार्य करता है। इंडियन ऑयल के लिए पहले देश है फिर ऑयल।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed