बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय नगर थाना अन्तर्गत नाईटी गैंग का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है। पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका इस गैंग के खुलासा से पुलिस के साथ-साथ आम जनता भी राहत की सांस ली। चोरी की घटना में संलिप्त 02 अपराधी गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि घटना 27 जुलाई की रात्री नगर थानान्तर्गत वार्ड न० 12 हर्रख में मो० शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना पे० मो० मोईनउद्धीन के घर में ताला काटकर, आलमीरा का ताला तोड़कर नगद एवं जेबरात चोरी कर लिया गया था। आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0 446 / 22 दिनांक 27. 07.22 धारा- 457 / 380 भा०द०वि० दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय द्वारा काण्ड का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० रामनिवास थानाध्यक्ष नगर थाना ,पु०अ० नि० अमरजीत प्रताप सिंह ओ०पी० अध्यक्ष लोहिया नगर एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस चोरी कांड में संलिप्त मो० अमीन पे० मो० मुख्तार सा० वार्ड नं0 13 हर्रख एवं मो० शब्बीर पे० मो० काबिल सा० हरख वार्ड न० 12 दोनो थाना – नगर जिला – बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपनी सलिप्तता इस चोरी कांड में स्वीकार किया गया।
इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मो० मुन्ना अपने घर में हमेशा फोन पर पैसा की बात करते रहते थे। मो० मुन्ना के घर के पीछे मो० शब्बीर का घर है जिसके द्वारा मो० अमीन के साथ मिलकर मो० मुन्ना के घर में चोरी करने का योजना बनाया गया । घटना के दिन मो० अमीन के द्वारा नाईटी पहन कर छत के सहारे घर में घुसा और गोदरेज तोड़कर नगद रूपये एवं जेबरात लेकर भाग गया । चोरी का नगद रूपया एवं आभूषण दोनों आधा – आधा रेलवे ट्रैक के बगल में बाँट लिया गया। मो० आमीन अपना हिस्सा अपने साला के सहयोग से दिल्ली भेज दिया। गहना ससुर सजय सिंह को बेचने के लिए दिया।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840