बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय बरौनी रिफ़ाइनरी निविदा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उद्यमियों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी ने एनएसआईसी (एससी / एसटी हब, रांची) के सहयोग से एक विशेष विक्रेता विकास कार्यशाला का आयोजन किया। 6-8 विक्रेताओं के अनेक उप-समूह बनाए गए। उप-समूह बनाने का उद्देश्य विक्रेताओं की कठिनाइयों को जानना, साख का आकलन करने, GeM (गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस) कस्टम बोलियों पर जानकारी, बोलियों आदि के लिए बुनियादी सुझाव देने और भविष्य की भागीदारी की उत्साहजनक संभावनाओं के लिए अधिक अवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रशांत राउत, सीजीएम (एम एंड सी) ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर किया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे उन्हें दिए गए अनूठे अवसर का पूरा उपयोग करें और उन्हें समूह बातचीत के दौरान अधिकतम लाभ निकालने और सुधार दिखाने के लिए प्रेरित किया। 2047 तक जारी अमृत काल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निविदाओं में उनकी भागीदारी को बढ़ाने हेतु प्रेतित किया गया।
समापन सत्र की अध्यक्षता श्री आर के झा, ईडी एंड आरएच ने की, जिन्होंने विक्रेताओं को नियमित रूप से अपडेट रहने और जीईएम के माध्यम से निविदाओं में प्रभावी भागीदारी के लिए खुद को लैस करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि योग्य बोलीदाता भी अनजाने में अपेक्षित पीक्यूसी दस्तावेज जमा नहीं करते हैं और यह क्रमशः सफलता और प्रतिस्पर्धा की संभावना के मामले में बोली लगाने वाले के साथ-साथ इंडियनऑयल को अवसर की हानि पहुंचता है।
कार्यशाला में श्री बबन कुमार, सीएम (संविदा) द्वारा सत्र शामिल था, जिन्होंने प्रलेखन आवश्यकताओं (पीक्यूसी, अनिवार्य आवश्यकताओं, निविदा और जीईएम की तकनीकी आवश्यकताओं आदि) से अवगत कराया, श्री ए के सौरभ, एएम (एमटी) और श्री प्रदीप कुमार, एएम (एमटी द्वारा जीईएम पर उप-समूहों के साथ इंटरैक्टिव सत्र करवाया गया। बाद के उप-समूहों की बातचीत अंबर अशरफ, सीएमटीएम, श्री मुकेश प्रसाद पासवान, एसएम (अनुबंध), श्री सौमेन हाजरा, एसएमटीएम, श्रीमती रेखा सिन्हा, एम (अनुबंध), नजमुल हसन, एम (अनुबंध), श्री रोहित वर्मा, एएम (अनुबंध), श्री सुधांसू कुमार, एएम (एमटी) और श्री कुंदन किशोर, एएम (एमटी) द्वारा आयोजित की गई । प्रश्न और उत्तर सत्र भी बहुत इंटरैक्टिव था। कार्यशाला का समापन श्री आर एस प्रसाद, उप महाप्रबंधक (सामाग्री) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यशाला में बिहार और झारखंड के 38 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपार खुशी व्यक्त की और बरौनी रिफाइनरी की पहल की सराहना की। कार्यशाला में कुल प्रतिभागियों की संख्या 65 थी।