जनवादी लेखक संघ की ओर से जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुंवर कवि का एकल काव्य पाठ कर्मचारी भवन बेगूसराय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर साहित्यकार चंद्रशेखर चौरसिया ने की।
इस अवसर पर उमेश कुंवर ने अपने कविताओं को पढ़कर सब को सुनाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिषेक हिंदी विभाग जी डी कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि उमेश कुंवर जी उच्च कोटि के कविता को दर्शाया और उन्हीं में से कुछ त्रुटियां के बारे में डॉ अभिषेक ने बताया। और कहा कि क्रांतिकारी उमेश कुंवर कवि, जनता से जुड़ी हुई कविताएं सुनाई, क्योंकि वह सब दिन वामपंथी विचार से जुड़े हुए थे।
इस अवसर पर डॉ निरंजन कुमार हिंदी विभागीय के प्रोफेसर ने एकल पाठ का जिक्र करते हुए कहा की उमेश कुंवर धरती से जुड़े हुए हैं। इनकी कविताओं में ज्यादा वामपंथी विचारों को दर्शाया।
निरंजन जी ने कहा कि आप वामपंथी से कुछ हटकर भी कविताएं सुनाए, क्योंकि आपकी कविता सराहनिय है। इस अवसर पर शिक्षक नेता और आशु कवि अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उमेश बाबू को मैं बहुत पहले से जानता हूं। इनकी कविताओं में वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए क्योंकि वह गरीबों से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर ललिता कुमारी, कुमार विनीतल, उमेश राय, अनेक गणमान्य व्यक्ति ने अपना अपना विचार व्यक्त किया और उमेश कुंवर की एकल पाठ को सराहनीय कहा।

