बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मटिहानी अंचल के महमदपुर गौतम में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। जिसका नेतृत्व छात्र नेता रजनीकांत कुमार कर रहे थे। मटिहानी अंचल द्वारा मनाया गया।

शांति, प्रगति, वैज्ञानिक समाज वाद के नारों को बुलंद करते हुए एआईएसएफ के जी डी कॉलेज अध्यक्ष अनंत कुमार वृक्षारोपण किया गया और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रथम छात्र संगठन एआईएसएफ जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज वेमिसाल 87 वर्ष पुरा कर रहे हैं। आजादी की आंदोलन से लेकर वर्तमान समय में छात्रों की ज्वलंत सवालों पर हमेशा संघर्षरत रहने वाले एआईएसफ के 87वां स्थापना दिवस की तमाम साथियों को बधाई।
मौके पर आनंद कुमार वार्ड सदस्य राजकिशोर राजन ,अमर शंकर धीरज, छोटू, छतीश विकास आदि साथी मौजूद थे।

