Wed. Dec 31st, 2025

एआईएसएफ के 87वें स्थापना दिवस पर संगठन से जुड़े दर्जन भर छात्र, आजादी के लिए लहू बहाने वाला इकलौता छात्र संगठन है एआईएसएफ

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

देश की आजादी के लिए लहू बहाने का गौरव छात्र संगठन में सिर्फ एआईएसएफ को प्राप्त है। यही वजह है कि आज स्थापना के 86 वर्ष बीत जाने के बाद भी श्रद्धा और सम्मान के साथ छात्र एआईएसएफ का सदस्य बनते हैं। ये बातें संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिला सचिव राकेश कुमार ने कही है।

उन्होंने कहा एआईएसएफ के 87 वर्षों के संघर्ष और कुर्बानियों का इतिहास बेमिसाल है। पटना सचिवालय के आगे बने सात शहीद स्मारक के चार शहीद एआईएसएफ के सदस्य थे। ये गौरवशाली इतिहास किसी दूसरे छात्र संगठन के पास नहीं है।
इससे पूर्व एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने बीहट मध्य विद्यालय में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। बरौनी अंचल सचिव अविनाश कौशिक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष रोहित सिंह सुल्तान ने की।जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान एवं कार्यकारिणी सदस्य इशु वत्स ने संयुक्त रूप से कहा आज संगठन के स्थापना दिवस से शुरू हुआ सदस्यता अभियान शहीद भगत सिंह जन्मदिवस 28 सितंबर तक जिले भर में जारी रहेगा।

वहीं कल 13 अगस्त को संगठन के गौरवशाली इतिहास के विषय पर सेमिनार का आयोजन जीडी काॅलेज सभागार में किया जाएगा। कवि अमन कुमार शर्मा के द्वारा इस अवसर पर कविता पाठ किया गया।

इस मौके पर एआईएसएफ सदस्यों ने बीहट पोखर,महना स्कूल एवं अन्य जगहों पर कई पौधे भी लगाए।इस अवसर पर अंचल सहसचिव रितेश कुमार,कोषाध्यक्ष विकास कुमार,छात्रनेता शिवम कुमार,बीहट नगर उपाध्यक्ष राजकुमार,सुमन कुमार,मो नन्हे जैदी,शाहरूख इकबाल,मुकेश,आयुष,ऋतिकेश,राजन,बाॅबी,रजनीश,सत्यप्रकाश,अभिराज,मुकेश,राहूल,सुमित सिंह,प्रकाश आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed