Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय ::  जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों ने लहराया परचम

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला स्तरीय 20वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हॉल मे विगत दिन आयोजित  किया गया था । इस प्रतियेगिता मे बच्चों की पाठशाला के इक्कीस बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था।

जिसमे चार स्वर्ण पदक, छ: सिल्वर पदक व तीन कांस्य पदक जीतकर परचम लहराया। इस उपलक्ष्य मे समाजसेवी दिनेश टेवरिवाल के परिसर मे सम्मान समारोह आयोजित कर अतिथियों के रुप मे मौजूद चंद्रप्रकाश पोद्दर (लोकपाल), समाजसेवी दिनेश टेवरिवाल,जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन,डा. रंजन चौधरी,जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार,मिडिया प्रभारी बागीश आनंद,बच्चों की पाठशाला संयोजक रौशन कुमार, पूर्व शिक्षक रजनीकांत,शिक्षक अशोक कुमार,जिला कोच मणिकांत के द्वारा बच्चों को फूलमाला,उपहार,कॉपी-पेन देकर सम्मानित किये।

समाज सेवी दिनेश टेवरिवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि ये बच्चे मेरे परिवार के सदस्य के रुप मे हैं ,इनको खेल मे आगे बढाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे ।

जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आगामी पटना मे होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु इन खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन कर सके ।

चिकित्सा जगत के डा. रंजन चौधरी ने कहा कि यहॉ के बच्चे काफी ऊर्जावान हैं अगर इन बच्चों को विशेष सुविधा दिया जाय तो निश्चित रुप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराह सकते हैं ।मंच का संचालन बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो संघ के जिला कोच मणिकांत ने किया ।

इस मौके पर पृथ्वीराज रौशन, दीपक कुमार, सोनी कुमारी, रीता कुमारी, भाटिया जी, विकाश कुमार, राकेश कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, नीरज कुमार मौजूद थे ।

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

स्वर्ण पदक विजेता मे सोनम भारती, आरुषि राज, सीतल कुमारी, प्रिया कुमारी ।

रजत पदक विजेता में पायल कुमारी, तनु कुमारी, ख़ुशी कुमारी, कुमकुम कुमारी, कन्हैया कुमार, अमन राज ।

कांस्य पदक विजेता में अनु कुमारी, सोनाली कुमारी, अंकुश कुमार ।

सहभागिता खिलाड़ियों मे क़ीमती कुमारी, आयुष राज, आयुष कुमार, रूपेश कुमार, बादल कुमार, अंशु कुमार, उज्ज्वल कुमार ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed