Sat. Jul 19th, 2025

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय से सात जूडो खिलाड़ी पटना रवाना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
06 एवं 07 अगस्त को बिहटा के एम०डी०पी०एस० स्कूल बिहटा में आयोजीत होनी वाली बिहार राज्य सिनियर जुडो प्रतियोगिता 2022 में बेगूसराय जिला जूडो संघ के बैनर तले बेगूसराय जिले के सात खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरकत करेंगे।

जिला जुडो संघ के महासचिव सह कोच गोविन्द कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता में सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में – विक्की अंडर 60 किलो भर वर्ग में एवं अंजलि राज अंडर 63 किलो भार वर्ग में, सोनी कुमारी +78 किलो भार वर्ग में, आशीष कुमार अंडर 90 किलो भार वर्ग में,अमित कुमार अंडर 66 किलो भार वर्ग में,मो०कासिफ अंसारी अंडर 73 किलो भार वर्ग में एवं आशीष कुमार -81 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे।

बेगूसराय टीम के कोच गोविन्द कुमार एवं टीम मैनेजर शिवांशु सुमन को बनाया गया।
जुडो टीम शनिवार 6 अगस्त को रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय बेगूसराय जिला जुडो संघ के अध्यक्ष राज कुमार एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने खिलाड़ियों को मेडल जीतने के लिए आशिर्वाद दिये।

इस मौके पर समाज सेवी दिलीप कुमार सिन्हा, जिला खेल संजोयक विश्वजित ने जुडो टीम को रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed