Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, एआईएसएफ का विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। जिससे पूरा शिक्षा भ्रष्टाचार के आगोश में है। उपर्युक्त बातें जी डी कॉलेज इकाई द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा जारी डिग्री वन और डिग्री टू के रिजल्ट में भारी पैमाने पर हुए गड़बडी के खिलाफ किए जा रहे हैं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा।

उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है। इस तरह के लगातार रिजल्ट में गड़बड़ियां विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शाता ही है, साथ ही विश्वविद्यालय का स्तर गिरता है जिसे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।


संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक किशोर कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, सहसचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू ने कहा कि बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस बात के लिए हमारे संगठन ने पिछले दिनों आगाह भी किया था लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कान में जूं तक नहीं रहेगा, जिसका नतीजा आप देख सकते हैं की कल एक किरानी रंगे हाथों घूस लेते पकड़े गए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का आदेश है कि कोई जूनियर शिक्षक प्राचार्य नहीं बनेंगे लेकिन उलाव सावित्री हाई स्कूल में लेनदेन के आधार पर एक जूनियर को अभी तक उक्त स्कूल में लूट खसोट के लिए प्राचार्य बनाकर रखा गया है।
अविलंब प्राचार्य का निलंबन नहीं हुआ तो हमारा संगठन जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा।

ज्ञात हो कि डिग्री 1, डिग्री टू के रिजल्ट में व्याप्त बड़े पैमाने पर गड़बड़ी बेगूसराय जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आज जी डी कॉलेज इकाई के बैनर तले इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों भर कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस के शक्ल में शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए बजरंग चौक के रास्ते जी डी कॉलेज पहुंचा। जीडी कॉलेज का भ्रमण करते हुए गेट पर पहुंचा। गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष अनंत कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भारद्वाज, नगर अध्यक्ष राजीव कुमार, एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष बसंत कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार,आकिब,एजाज, अंकित कुमार, विश्वजित कुमार,राहुल सुमन इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed