Sat. Jul 19th, 2025

ABVP ने मनाया काला दिवस :: जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी लगाकर जताया विरोध

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@बरसों से भ्रष्टाचार की पौधशाला बना हुआ है जिला शिक्षा कार्यालय : एबीवीपी

शिक्षा विभाग के लिपिक किशोरी मिश्रा के घूस लेते हुए पकड़े जाने पर विद्यार्थी परिषद ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बिशनपुर से लेकर नगर निगम चौक तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया, जिसमें एबीवीपी के कई कार्यकर्ता अपने माथे पर काली पट्टी लगाएं एवं कार्डबोर्ड पर जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं समस्याओं को लिखकर घूम घूम कर विरोध जताया।

एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार आज घूस लेते हुए शिक्षा विभाग के कर्मी पकड़े गए। इससे साफ जाहिर है कि शिक्षा विभाग पैसो के खेल में एक शागिर्द की भूमिका में है। विद्यार्थी परिषद वर्षों से यह मांग करते रही है कि एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमे हुए पदाधिकारियों एवं कर्मियों का स्थानांतरण किया जाए अन्यथा भ्रष्टाचार और भी चरम पर पहुंच जाएगा।

राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस प्रकार आज पुनः एक नए विवादास्पद मामले जिला शिक्षा कार्यालय से उभरकर सामने आए हैं ऐसे मामले कई बार हुए हैं किंतु बड़े पदाधिकारी कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करते हैं किंतु कुछ दिनों के उपरांत मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।

जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के कारण दिनेश साफी, श्याम बाबू राम सहित कई पदाधिकारी जांच के घेरे में आए तथा दोषी भी पाए गए किंतु आज भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कुछ पदाधिकारी एवं कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिलाधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं। इस कारण जिले के कई विभाग भ्रष्टाचार को अपनी नियति मानकर पैसा उगाही में व्यस्त हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि सभी विभागों में एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमे कर्मी तथा भ्रष्टाचारी पदाधिकारियों को सलाखों के पीछे धकेला जाए, अन्यथा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सरकार का सपना इन जैसे पदाधिकारियों के कारण अधूरा रह जाएगा एवं जनकल्याण की बातें कोरी कल्पना साबित होगी।

मौके पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार अमन , नगर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार , रोशन कुमार, प्रहलाद ,अंकित ,गौरव ,सुमन सहित कई कार्यकर्ता काला दिवस मनाए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed