Sat. Jul 19th, 2025

शिक्षक, कवि, लेखक, समाजसेवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शिक्षक, कवि, लेखक, समाजसेवी राम सागर बाबू की प्रथम पुण्यतिथि पर एसएस मिशन स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। और संचालन एसएस मिशन स्कूल के व्यवस्थापक दीपक कुमार ने संचालन की।

इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राम सागर बाबू शिक्षक, रिटायर होने के बाद सामाजिक कार्य, कवि, लेखक, ऐसे अनेक कार्यों में खुद को व्यस्त रखते थे। सुदामा देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में  रामसागर सिंह की  मनाई गई। ऐसे महान शिक्षाविद को शत-शत नमन।

इस अवसर पर संचालन करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि मेरे पूज्यवर पिताजी सामाजिक कार्यों में खुद को व्यस्त रखते थे और रिटायर होने के बाद कविता, कहानी, उपन्यास लिखते थे। एसएस मिशन स्कूल के संस्थापक भी थे। ऐसे महान व्यक्ति जो कि मेरे पिताजी थे उनको शत-शत नमन।

मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि राम सागर बाबू मेरे ग्रामीण थे और अच्छे शिक्षक थे। जिन्होंने शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।

इस अवसर पर चंदन ठाकुर, नवल किशोर सिंह, बलभद्र झा, राजेश कुमार (पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव), मुकेश कुमार (महासचिव), संजीव कुमार सिंह (भाजपा नेता) , कलाकार रंजीत अलबेला, भव्य वत्स, गोविंद वत्स, प्रियरंजन, विनय कुमार सिंह अनेकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों से अवगत कराया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed