बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिलान्तर्गत हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, मद्यनिषेध जैसे बड़े अपराधिक घटनाओं के कांडों को विशेष श्रेणी में रखकर स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्तों को सजा दिलवाई जा रही है।
जिसके तहत अगस्त माह में स्पीडी ट्रायल में POCSO Act के एक मामले की स्पीडी ट्रायल पूरा करते हुए सजा दिलवाई गयी है।
आपको बता दें कि नगर थाना कांड सं0-536/20 धारा-3/4/5/6 आईटी एक्ट एवं 4ए POCSO act में अभियुक्त 01. अनिता देवी 02. रानी देवी 03. अमरजीत कुमार 04. गौरव कुमार 05. सुमीत कुमार 06. हिमांशु कुमार सभी थाना-नगर जिला – बेगुसराय के द्वारा नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता था।
इस आपराधिक घटना के मद्देनजर माननीय विशेष न्यायाधीश (पॉस्को) बेगूसराय के द्वारा धारा-3 / 4/5/6 आईटी एक्ट में 4ए पॉक्सो एक्ट में 10 वर्ष कारावास एवं 50 हजार अर्थदण्ड। अर्थदण्ड नहीं देने पर 06 माह अतिरिक्त कारावास। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।