बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
ई-रिक्शा चालक की पिटाई के बाद मौत होने से जिले वासी काफी नाराज दिख रहे हैं। इस तरह की घटना पर अविलंब रोक लगे इसलिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जबरदस्ती भेंडरो द्वारा पैसे वसूलना गैर कानूनी दिख रहा है। जिसे निगम प्रशासन अविलंब कार्रवाई करना चाहिए।
जिले में दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटना बढ़ रही है और उस पर पुलिस की शिथिलता अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहा है और पिछले दिनों रिक्शा चालक की बेरहमी से अपराधी वेंडर के द्वारा पिटाई से मौत हो गई और अभी तक अपराधियों का नहीं पकड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हमारी पार्टी और संगठन जिला पुलिस प्रशासन से सीधे तौर पर मांग करता है की ई रिक्शा चालक के हत्यारे भेंडर की गिरफ्तारी करें नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन और पार्टी जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई अख्तियार करेगा। जिसका जवाबदेही जिला पुलिस प्रशासन की होगी।
उपर्युक्त बातें वेंडर के द्वारा रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोश व्याप्त करते हुए पूर्व विधायक सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा।