बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा 20वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता व तीसरी फूमसे ताइक्वांडो प्रतियेगिता मे पदक जीतने वाले सभी खिलाडियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विजयी खिलाडियो को आगत अतिथियो के द्वारा माला पहनाकर सम्मान दिया गया।
उक्त अवसर पर पदक विजेताओ को संबोधित करते हुए कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष सह बरौनी रिफाईनरी मुख्य महाप्रबंधक प्रशान्त राउत ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसके सहारे खिलाडी नित्य उपलब्धि हासिल करते है जिससे जीवन मे उनके सफल होने की संभावना प्रबल हो जाती है। सीमित संसाधन मे यहा के खिलाडी सफलता हासिल कर रहे है , यह प्रशंसनीय है। खिलाडियो के समग्र विकास हेतु बरौनी रिफाइनरी सदैव तत्पर रहेगी।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि प्रतिस्पर्धा बढती जा रही है ऐसे दौर मे कोच के सही मार्गदर्शन व सतत् परिश्रम से ही सफलता मिलेगी। उन्होने खिलाडियो को विश्वास दिलाया कि संघ आपको हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के प्रशिक्षण एवं अधिगम केंद्र के प्रबंधक रविभूषण कुमार व बी टी एम यू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय , बी टी एम यू के संगठन मंत्री भोगेन्द्र कुमार कमल, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, नीरज कुमार ने भी खिलाडियो को संबोधित किया। आगत अतिथियो का स्वागत कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक जबकि संचालन कल्याण केंद्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने किया।
इन ताइक्वांडो खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
तीसरी फूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता मे आशी शांडिल्य, राजवीर कुमार ,उत्पल कांत,राजवंशी कुमार,पूनम कुमारी ।
क्यूरगि (फाईट) प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालिका-बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता मे राज नंदनी,अभय आनंद,
रजत पदक विजेता मे राज श्री,प्राची कुमारी,अजय कुमार,आरभ रंजन,सोमब्रित सरकार,आदित्य कुमार,
कांस्य पदक विजेता मे नाव्या कुमारी,शिवानी रजक,शोम्या रानी,यति शांभवी,मानवी गौतम,आरभ शंकर,आयुष राज,सक्षम,सत्यम राज,देव कुमार,राजवीर कुमार,प्रत्युष बनर्जी,आयुष बनर्जी,श्रेष्ठ कुमार सिन्हा,गौरव शरण,श्री कार्तिक मौर्य,रितविक भास्कर।
कैडेट बालिका-बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा कुमारी,आशी शांडिल्य,उज्ज्वल कुमार,
रजत पदक विजेता मे मोनी कुमारी,इशु कुमारी,शिवांगी,आदित्य राज,राज कुमार,
कांस्य पदक विजेता मे भार्गवी भारद्वाज,सुबोध कुमार ।
जूनियर बालिका-बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता मे अवंतिका कुमारी,सृष्टि कुमारी,तनु प्रिया,आस्था कुमारी,तान्या सिंह,ग्रेसी शरण,सोनम कुमारी,आलोक कुमार,लक्ष्य भंगालिया,
रजत पदक विजेता मे प्रिन्स कुमार,शिवम शर्मा,अंकित कुमार,
कांस्य पदक विजेता मे हर्ष राज सत्यजीत कुमार,गुलशन कुमार ।
सीनियर बालिका-बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक विजेता मे रागनी कुमारी,श्रेया रानी,कामनी कुमारी,सूरज कुमार,विकेश कुमार,
रजत पदक विजेता मे अनामिका कुमारी को माला , प्रतीक चिन्ह व मिठाई से सम्मानित किया गया ।