बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं आरोग्य राजदूत का 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघरा में किया गया।
उक्त प्रशिक्षणचर्या में मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के कुल 100 शिक्षक प्रशिक्षु ने भाग लिया। प्रशिक्षक श्रीं सुशील कुमार एवं वंदना कुमारी ने बताया की इस प्रशिक्षण के तहत शिक्षक एवं छात्रों के बीच खास कर वैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराना है। जो बच्चों के किशोरावस्था में एक समस्या के रूप मे सामने आता है।
वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक डॉ राज कमल जी, डॉ चंदन कुमार ने बताया कि य़ह प्रशिक्षण शिक्षक एवं किशोर छात्र छात्राओं के हित मे तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग आशा करती है कि इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत छात्र / शिक्षक ना सिर्फ एक दूसरे की समस्याओं का निदान करने में सक्षम होंगे, शिक्षक अपने छात्रों का सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौधिक विकास करने मे, गति देने में सक्षम होंगे।
उक्त प्रशिक्षणचर्या में शिक्षको ने भी प्रशिक्षणचर्या अपने अनुभवों एवं विचारो को साझा किया। जिसमें कन्हैया कुमार, देवव्रत निराला ,उदय मेहता ,अमित कुमार झा, राजेश कुमार रौशन, संतोष कुमार चौधरी ,देवेन्द्र कुमार अंबाती ,राम मिलन ,सुमन सौरभ ,प्रवीन कुमार ,पिंकी कुमारी ,सपना कुमारी ,प्रशिक्षण समापन उपरांत सभी शिक्षक प्रतिभागियों को विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।