बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
देश में बढ़ते हुए महंगाई, बेरोजगारी, अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर बेगूसराय राजद सहित महागठबंधन के द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च और प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को लेकर आज 24 जुलाई रविवार को बेगूसराय सीपीएम जिला कार्यालय में राजद, सीपीआई, सीपीएम एवं माले कार्यकर्ताओ का संयुक्त बैठक राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सभी महागठबंधन के प्रबुद्ध नेता एवं जिला मंत्री भाग लिए। बैठक में सभी उपस्थित महागठबंधन के नेेेताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार के नीतियों को जनविरोधी बताते हुए महागठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधिक घटनाओं, प्रशासनिक अधिकारियों की विफलताओं को लेकर दिनांक 7 अगस्त 2022 को बिहार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च एवं विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आलोक में बेगूसराय महागठबंधन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है की महागठबंधन के सभी नेता दिनांक 7 अगस्त को समय 10:50 बजे तक बेगूसराय जे. के . हाई स्कूल के द्वार पर उपस्थित होने का कार्य करेंगे। बेगूसराय रेलवे स्टेशन से ट्राफिक चौक, अंबेडकर चौक होते हुए बेगूसराय शहर के सभी मार्गों पर केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के विरुद्ध महागठबंधन के साथी प्रतिरोध मार्च और प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के अंत में बेगूसराय के कैंटीन चौक पर सभा का आयोजन किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार जन विरोधी सरकार है। वर्तमान केंद्र सरकार का नीति जनविरोधी है।
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार जनविरोधी के साथ-साथ संविधान विरोधी सरकार है।
माले नेता दीपक सिन्हा ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार आम जनमानस के लिए खतरा है। धर्म के नाम पर देश को तोड़ने में तुली हुई है।
बैठक को संबोधित करने वाले में सीपीएम जिला मंत्री रत्नेश कुमार झा, पूर्व जिला मंत्री सीपीएम सुरेश प्रसाद यादव, युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैजू रहमान, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव, सीपीएम नेता भोला जी।
वही कार्यक्रम में उपस्थित रंजीत यादव, दिलीप ठाकुर, करुण पोद्दार, ललित महतो, योगेंद्र पासवान, विनय दास आदि मौजूद थे।