Sat. Jul 19th, 2025

महाराजगंज लोकसभा का चुनाव मोदी पर नहीं मुद्दों पर होगा — रणधीर

छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव

@ एकमा भाग-2 के जिप सदस्य व भाजपा नेता ने राजद का दामन थामा

एकमा –

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एकमा, रसुलपुर, चनचौरा व परसा बाजार का डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाताओं से अपने पक्ष में राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन पर मतदान करने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में इस बार का चुनाव मोदी के नाम पर नहीं मुद्दों पर होगा।स्थानीय सांसद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता उनके कार्यशैली व विकास की धारा से नाखुश है।  जनता के साथ छल हुआ है और महाराजगंज के किसी भी गाँव में समुचित बिकास नहीं हो पाया है।बिगत पाँच बर्षों में सांसद ने भाई भतीजावाद व ठीकेदारी प्रथा के सिवाय किसी भी कार्य की प्राथमिकता नहीं दी।

इस मौके पर एकमा भाग -2 के जिप सदस्य सह बिहार भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रूपेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए राजद का दामन थामा और काफीले की भरपूर स्वागत किया।

वहीं रसूलपुर बाजार पर भी व्यवसायियों ने रणधीर सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, राजेश्वर यादव, विकास सिंह, समरेन्द्र बहादुर सिंह, मुकेश यादव, भोला सिंह, जीतेन्द्र सिंह, रबि महतो, समाजसेवी श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव, एन पी सिंह कुन्दन, महेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रामाशीष यादव, मनीष सिंह, राजकुमार महतो, विजय गुप्ता, विक्की कुमार, चितरंजन सिंह, प्रेम गुप्ता, कमल किशोर यादव, मनीष गुप्ता, लवकुश जयसवाल, नागेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed