बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में बाल गंगाधर तिलक की 166 वी जयंती और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती मनाई गई।
अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश उन्नाव जिले में हुआ था। ऐसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने 1925 को काकोरी कांड में विशेष रूप से भाग लिया। ऐसे महान क्रांतिकारियों को शत शत नमन किया और कहा कि अंग्रेज को लोहे की चना चब्बा दिया। उन्होंने प्रतिज्ञा किया था मैं अंग्रेज को जिंदा हाथ नहीं आऊंगा और संघर्ष करते हुए अपने आप को गोली मार ली। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 166 वीं जयंती पर याद करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर डॉक्टर जुल्फकार अली ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
महिला सेल सचिव सुनीता देवी न कहा कि आज के नेता महापुरुष को भूलते जा रहे हैं । इस अवसर पर दधीचि देह दान के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि महापुरुष को नमन करते हुए उनके विचारों पर मैं चलूंगा। ऐसे महापुरुष को दधीचि देह दान समिति की ओर से शत-शत नमन।
इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2 महापुरुष को मैं अपनी संगठन की ओर से नमन करता हूं ।इस अवसर पर डॉक्टर कमलेश , छात्रा आंचल कुमारी, छात्र नेता अनिकेत पाठक, छात्रा आनाया , अमर कुमार,इंजिनियर खुशी सिंह अनेकों ने दोनो महापुरषों को याद किया।