बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की 50वीं स्थापना दिवस के स्वर्ण जयन्ती समरोह उत्सव की कड़ी में एस ० के ० महिला महाविद्यालय, बेगूसराय में प्रान्तीय परिधान प्रदर्शन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत के विभिन्न प्रान्तों के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। प्रतिभागी छात्राओं का मूल्यांकन महाविद्यालय के तीन शिक्षक समूहों द्वारा किया गया और प्रत्येक समूह के औसत आंकलन के आधार पर प्रतिभागी छात्राओं का पूरी ईमानदारी से मूल्यांकन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा श्रुति वर्मा ने प्रथम और मानसी चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान दो छात्राओं ने प्राप्त किया जिनके नाम है सिद्धि कुमारी एवं नेहा कुमारी। आज मंच संचालन का दायित्व डा ० शिखा चौधरी ने निभाया । डॉ रूमा कुमारी सिन्हा तथा श्रीमति अर्चना कुमारी आज के कार्यक्रम का आयोजक रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ० विमल कुमार ने विजेताओं और प्रतिभागियों को आर्शीवाद और प्रोत्साहन देकर कार्यक्रम का समापन किया । इस सुअवसर को निर्मल कुमार गुप्ता , वृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी , संजय कुमार सुमन , रानी कुमारी , नीरजबाला , रामकिशोर शर्मा , ललन कुमार और अन्य शिक्षक एवं कर्मियों ने कार्यक्रम को सुशोभित किया।