न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय।।
बेगूसराय में आज मंगलवार को पीएनबी बैंक में बड़ी लूट की घटना हुई है। खबरों के अनुसार जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख से अधिक रुपये लूट लिये। इस दौरान बदमाशों ने शाखा में मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे हथियार के साथ थे। वहीं लूट की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर बंधक बनाया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को जमीन पर बैठा दिया। साथ ही उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट भी की गई। उनके रुपए, अंगूठी तथा चेन भी लूट लिए।
लूट की घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस लूट से बैंक में दहशत का माहौल बन गया है। पांच की संख्या में आये लुटेरे ने 12 लाख से अधिक रुपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

