बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राजकीय पॉलिटेक्निक बरौनी बेगूसराय में बरौनी रिफायनरी के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत संस्थान के छात्रों ने जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कॉलेज परिसर से कपस्या चौराहा तक प्रभातफेरी निकाला।
सड़क से गुजरते हुए और कपस्या चौराहे पर छात्रों ने लोगों के बीच स्वच्छता को किस तरह से और कितना बढ़ावा देना है से संबंधित पर्चे बांटे तथा उन्हें इसको बढ़ावा देने का अनुरोध किया।
प्रभात फेरी से लौटने पर छात्रों ने कॉलेज परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई किया, इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार और संस्थान के अन्य व्याख्याताओं, कर्मियों ने भी छात्रों का साथ दिया।
उसके बाद बरौनी रिफ़ाइनरी के वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी शरद कुमार नें सभी को स्वच्छता की सपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्राचार्य दिवाकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस पूरी प्रक्रिया में व्याख्याताओं की तरफ से सुधांशु शेखर, रामआसरे महतो, अरविन्द कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह निशांत नंदन आदि उपस्थित थे। वहीं इसको सुचारु रूप से करवाने में सोना कुमार, भोला सिंह, आतिश कुमार, रुपक कुमार, पंकज सिंह, कृष्णवल्लभ सिंह आदि ने सहयोग किया।