बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट के कई कांडों का फरार कुख्यात अपराधी रामगति उर्फ लाड़हा को गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि 5 जून को समय करीब 10:00 बजे रात में गुप्त सूचना मिली की हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट के कई कांडों में फरार कुख्यात आपराधकर्मी रामगति उर्फ लाड़हा गुप्ता बाँध पर से जा रहा है । प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान, बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी रामगति उर्फ लाड़हा पे ० स्व० बालमिकी सहनी, सा० सिमरिया घाट बिन्दटोली थाना – बरौनी ( चकिया ) जिला – बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।
खबरों के अनुसार समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें ( क ) बरौनी ( चकिया ) थाना काण्ड सं 0 466 / 17. दिनांक 05.12.17 धारा 395 / 397 / 412 भा ०द ० वि ०
( ख ) बरौनी ( चकिया ) थाना कांड सं 0 472 / 17 , दिनांक 08.12.17 धारा 302 / 34 भा०द०वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट
( ग ) आर०पी०एफ० पोस्ट मोकामा कांड सं० 03/18 दिनांक 14.07.18 धारा -3 आर ० पी ० ( यू ० पी ० ) एक्ट -66
( घ ) रेल थाना बरौनी कांड सं 0 54 / 16 , दिनांक 23.06.16 धारा -379 / 34 भा०द०वि०।
( ङ ) बरौनी ( चकिया ) थाना कांड सं 0 385 / 20 दिनांक 31.08.20 धारा- 25 ( 1- बी) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
( च ) बरौनी ( चकिया ) थाना काड सं0 141/22 दिनांक 31.03.22 धारा 392 / 397 भा०व०वि० ।