Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई कांडों का फरार कुख्यात अपराधी रामगति उर्फ लाड़हा को किया गया गिरफ्तार 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट के कई कांडों का फरार कुख्यात अपराधी रामगति उर्फ लाड़हा को गिरफ्तार किया गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि 5 जून को समय करीब 10:00 बजे रात में गुप्त सूचना मिली की हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट के कई कांडों में फरार कुख्यात आपराधकर्मी रामगति उर्फ लाड़हा गुप्ता बाँध पर से जा रहा है । प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान, बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी रामगति उर्फ लाड़हा पे ० स्व० बालमिकी सहनी, सा० सिमरिया घाट बिन्दटोली थाना – बरौनी ( चकिया ) जिला – बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।

खबरों के अनुसार समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें ( क ) बरौनी ( चकिया ) थाना काण्ड सं 0 466 / 17. दिनांक 05.12.17 धारा 395 / 397 / 412 भा ०द ० वि ०

( ख ) बरौनी ( चकिया ) थाना कांड सं 0 472 / 17 , दिनांक 08.12.17 धारा 302 / 34 भा०द०वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट

( ग ) आर०पी०एफ० पोस्ट मोकामा कांड सं० 03/18 दिनांक 14.07.18 धारा -3 आर ० पी ० ( यू ० पी ० ) एक्ट -66

( घ ) रेल थाना बरौनी कांड सं 0 54 / 16 , दिनांक 23.06.16 धारा -379 / 34 भा०द०वि०।

( ङ ) बरौनी ( चकिया ) थाना कांड सं 0 385 / 20 दिनांक 31.08.20 धारा- 25 ( 1- बी) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट

( च ) बरौनी ( चकिया ) थाना काड सं0 141/22 दिनांक 31.03.22 धारा 392 / 397 भा०व०वि० ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed