Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय :: अंतरराष्ट्रीय ओलंम्पिक दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अंतरराष्ट्रीय ओलंम्पिक दिवस के अवसर पर पेफी फिजिकल एडुकेशन फाउण्डेशन ऑफ इंडिया सह बिहार चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान मे बच्चों की पाठशाला एवं आइडियल ताइक्वांडो क्लब के प्रशिंक्षु खिलाडियो के लिए चार दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन के उपरांत रविवार को झुग्गी-झोपड़ी एवं आइडियल ताइक्वांडो क्लब के खिलाडियो के लिए ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता मे लगभग 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला ताइक्वांडो कोच सह पेफी सचिव मणिकांत के कुशल मार्गदर्शन मे खिलाड़ियों ने एक से बढकर एक प्रदर्शन किये। विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिनेश टिगरीवाल, मिसेज टिगरीवाल, जिला ताइक्वांडो सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, बच्चों की पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार, वरीय शिक्षक रजनीकांत, शिक्षक अशोक कुमार, विवेक कुमार, राकेश कुमार, विकास, अमित ,राविंस, जिला ऐथलेटिक्स संघ सचिव दीपक कुमार दीप, जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन ठाकुर ने मेडल देकर सम्मानित किया।

स्वर्ण पदक विजेता बालिका वर्ग मे शीतल कुमारी,तन्नु कुमारी,सोनाली कुमारी,

रजत पदक मे मन्नत कुमारी,पायल कुमारी,सिद्धि कुमारी,

कांस्य पदक मे ख़ुशी कुमारी,अनु कुमारी, प्रिया कुमारी, लवली कुमारी,  ख़ुशी कुमारी, कुमकुम कुमारी को मेडल प्रदान किया गया।

बालक वर्ग मे स्वर्ण पदक

आयुष कुमार, राजू कुमार,बादल कुमार,शिवम कुमार,

रजत पदक विजेता मे स्वर्णिम कुमार, उमंग आज़ाद, रूपेश कुमार,चंद्रकांत कुमार,

कांस्य पदक विजेता मे किशन कुमार, कन्हैया कुमार, दिव्यांश, उज्जवल कुमार, अंशु कुमार, सुदेर्शन कुमार, अमन राज को मेडल प्रदान किया गया।

तकनीकी पदाधिकारी के रुप मे मौजूद अनिल कुमार तॉती, श्याम कुमार राज, धीरज कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार को मुख्य अतिथि दिनेश टिगरिवाल के द्वारा कलम देकर सम्मानित किया।बच्चो के पाठशाला के संयोजक रौशन कुमार ने आगत अतिथियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed