Wed. Feb 12th, 2025

AISF का डीईओ कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, ऑफिस कर्मियों को बनाया बंधक, बीपी स्कूल छात्रावास को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला परिषद के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर अविलंब बीपी स्कूल के छात्रावास को खाली करने की माँग की गई।आंदोलन के पूर्व सूचना के बावज़ूद शिक्षा विभाग कार्यालय में डीईओ को अनुपस्थित देख आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं उग्र हो गये और कार्यालय कर्मियों को बंधक बनाकर डीईओ कार्यालय को करीब तीन घंटों तक अपने कब्जे में रखा।

इस दौरान छात्र लगातार गगनभेदी नारेबाजी करते हुए बीपी छात्रावास को खाली करने की माँग कर रहे थे।इस दौरान एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा। डीईओ कार्यालय बिचौलियों और दलालों का अड्डा बन गया है।जिला के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय शिक्षा पदाधिकारी आर्थिक उगाही में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा हमारा संगठन बीपी हाई स्कूल के छात्रावास को शिक्षा विभाग से अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एक दशक से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहा है पर इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग हमारी बातों को लगातार अनसुना कर रहा है।जिला शिक्षा विभाग के इस अफसरशाही रवैये के खिलाफ हमारा संगठन आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन को विवश होगा और इसकी सारी जवाबदेही जिला शिक्षा विभाग की होगी।

एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा बीपी स्कूल के छात्रावास को खाली करने,जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रयाप्त बेंच उपलब्ध कराने,सभी स्तर के स्कूलों में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय निर्माण करने समेत अन्य शैक्षणिक माँगों को लेकर आज डीईओ कार्यालय का घेराव किया गया है,हमारी माँगों पर साकारात्मक पहल नहीं किये जाने पर हमलोग डीईओ कार्यालय को अनिश्चित काल के लिए बन्द करने तथा उक्त कार्यालय पर कब्जा करने का काम करेंगे।छात्रानेत्री तान्या वर्मा एवं अरूबा खान ने कहा शिक्षा विभाग अविलंब बीपी हाई स्कूल के छात्रावास को खाली करने का काम करें एवं इस पुराने तथा जर्जर छात्रावास की जगह पर नये भवन का निर्माण कराकर बीपी स्कूल को सुपुर्द करे।उन्होंने कहा विभाग अगर अब भी लापरवाही करती है तो हम अपने संगठन स्तर से डीईओ कार्यालय पर कब्जा कर इसे बीपी स्कूल को सौंपने का काम करेंगे।

इससे पूर्व छात्र-छात्राओं का जुलूस जिला सहसचिव विवेक कुमार एवं पिन्टू कुमार के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी कार्यालय परिसर से निकलकर नारेबाजी करते हुए डीईओ कार्यालय पहुँचा और प्रदर्शन करने लगा।करीब तीन घंटे के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के बाद बेगूसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच आंदोलनकारी छात्रों को समझा-बुझा कर शांत किया।

इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान,कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू,सत्यम भारद्वाज,वसंत कुमार,अनंत कुमार,स्वर्णिम प्रभात,बिपीन कुमार,पूनम कुमारी,रितु,ललिता,मो आकिब,रोजिना,शहरीना,मुस्कान,नाजनी,मुकेश,सन्नी,कन्हैया,रजनीकांत,विकास समेत दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed